संवाददाता रणजीत जीनगर

 आबूरोड- शांतिकुंज आबूरोड के प्रांगण में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की बैठक संपन्न हुई। जिसमें शहरी क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने भाग लिया ।वरिष्ठ कर्मचारी नेता एवं भामसं के मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह राव ने बताया कि आबूरोड शहरी क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र अधिकांश किराए पर चल रहे हैं । कुछ अपर्याप्त स्थान होने के बावजूद भी किराये पर चल रहे हैं।किराया न्यूनतम होने के कारण केंद्र चलाना व केन्द्र के लिए नया स्थान मिलना संभव हो गया है। समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में मांग की है कि आंगनबाड़ी केंद्र सामुदायिक भवन या स्कूल में चलवाने की व्यवस्था सरकार की तरह से की जाये।या स्कूलों के खाली कमरों में चलाने के लिए अनुमति मिले । मजबूरन यदि किराए पर कमरा लेना है तो किराया बढ़ाने का श्रम करावे ।इनके लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने विभिन्न स्तरों पर ज्ञापन देने का निर्णय किया। संगठन ने संघर्ष करने का तय किया है।संगठन में शक्ति है। संगठन की ओर से सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की समस्याओं को जानकर समाधान के प्रयत्न किए जाएंगे ।बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने 6 माह का अंशदान एकत्रित किया ।बैठक की अध्यक्षता श्रीमती सज्जू चौहान ने की ।बैठक में उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, महामंत्री ममता अग्रवाल कोषाध्यक्ष कुसुम  सदस्य विद्या, रेखा परिहार , मनीषा शर्मा, नीता सेन ,नीलम पवनी, मोती, पुष्पा, ममता ,डिंपल शर्मा, रमीला अंजू लता ,शकुंतला ,हेतल, सुशीला, रजिया, कंचन ,गोदावरी, गीता, पूनम देवी, ज्योति ,प्रमिला ,गायत्री, मंजू पूनम, कमला, विमला सहित शहर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं उपस्थिति रही ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने