मथुरा।भाई बहन के अटूट रिश्ते का महापर्व रक्षाबंधन करीब आ गया है।बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा का वचन लेती हैं,लेकिन जब यही राखी दिव्यांगो द्वारा श्री बांके बिहारी जी और सरहद पर तैनात फौजियों के लिए बनाई गई हो तो इसमें प्यार और आस्था और गहरी हो जाती है।उत्तर प्रदेश के मथुरा में दिव्यांग और मूक बधिर बच्चे राखियां बना रहे हैं। इन बच्चो के हाथ से बनी राखियां भगवान बांके बिहारी, गिर्राज जी और सेना के जवानों अर्पित की जाएंगी।
दिव्यांगों के लिए कार्य करने वाली समाज सेवी संस्था कल्याण करोति के दिव्यांग और मुख बधिर बच्चे राखी बनाकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं और ये दिव्यांग बच्चे इन राखियों को बांके बिहारी जी, गिर्राज महाराज और सरहद पर तैनात फौजियों के लिए समर्पित करेंगे। समाज सेवी संस्था कल्याण करोति के सदस्य बृजेश शर्मा ने बताया कि कल्याण करोति में करीब 153 दिव्यांग और मूक बधिर बच्चे पढ़ते हैं। पढ़ाई के साथ-साथ वह इन बच्चों को वोकेशनल ट्रेनिंग भी देते हैं, जिससे यह बच्चे बाकी बच्चों की तरह समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें और आने वाले समय में आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने बताया कि जब यह दिव्यांग बच्चे इस तरह की मेहनत करते हैं तो समाज को एक संदेश जाता है कि यह बच्चे भी बाकी बच्चों की तरह से कार्य कर सकते हैं और आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know