जौनपुर। बरसठी थानाध्यक्ष गोविंददेव मिश्र को एसपी ने लगाया स्टार
बरसठी जौनपुर। बरसठी थाने पर तैनात थानाध्यक्ष गोविंद देव मिश्रा को मीली पदोन्नती स्टार लगाकर एसपी ने बढ़ाया कद निरीक्षक बन कर संभालेंगे थाने का कार्यभार।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने स्टार लगाकर उन्हें बधाई देने के साथ ही उन्हें उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। बरसठी थाने पर थानाध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे उपनिरीक्षक गोविंद देव मिश्रा को पदोन्नति मिली है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने बुधवार को दोनो कंधों पर (तीसरा) स्टार लगाकर पदोन्नति दिया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने शुभकामनाएं दी। अपने दायित्वों को पूरी कर्मठता के साथ निर्वहन करने को कहा। उपनिरीक्षक से निरीक्षक बनाए जाने की ख़बर लगते ही थाने के समस्त पुलिस स्टॉप, शिक्षकों, समाजसेवियों, पत्रकारों सहित क्षेत्र के संभ्रांतजनों, शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई देने के साथ ही ढेर सारी शुभकामनाएं दी। सभी चाहने वालों ने माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर बधाइयां दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान सत्यप्र काश दुबे,राकेश शुक्ला, राजकुमार सिंह,आर सी पांडेय,निशांत सिंह,मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know