अयोध्या में मनचलों की खैर नहीं श्रीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कल रात्रि जयसवाल मेडिकल स्टोर नाका चुंगी पर दवा खरीदने आई अज्ञात बेटी से छेड़छाड़ कर रहे मनचले युवक को दौड़ाकर पकड़ने वाले बुजुर्ग को बचाते हुए मनचले युवक को फतेहगंज चौकी ले गए रात्रि में ही चौकी इंचार्ज सुरेश गुप्ता अपनी टीम के साथ सिपाही मनजीत सिंह ने गहरे पानी में घुसकर अन्य मोटरसाइकिल लेकर भागे युवकों को पकड़ा क्राइम संख्या 504 /23 के तहत कार्रवाई की गई
अयोध्या।
महाराजगंज पुलिस ने चोरी की चार बाइकों के साथ दो युवको को किया गिरफ्तार। पुलिस काफी दिनों से बाइक चोरों की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बिल्हर घाट मोड़ से विकास उर्फ करिया व अवधेश उर्फ अंकुर निवासीगण मड़ना थाना महाराजगंज को गिरफ्तार किया। चोरों की निशानदेही पर चोरी की चार मोटरसाइकिले बरामद।
अयोध्या।
पूराकलंदर थाना क्षेत्र के अयोध्या- प्रयागराज हाईवे पर मसौधा गेट बाजार के उत्तरी छोर पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के शटर का ताला तोड़कर चोरी। इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल फोन, सीडी एलइडी, एलइडी टीवी समेत लाखों के सामान उठा ले गए चोर। शोरूम मालिक की तहरीर पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।
अयोध्या।
पटरंगा थाना क्षेत्र के बकौली गांव में 45 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत। बकौली गांव निवासी एक युवक की अपने ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। युवक की मौत को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चा। मृतक का अंतिम संस्कार कराया गया।
अयोध्या।
नगर कोतवाली क्षेत्र के नाका रायबरेली रोड के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल भेजवाया गया। मामले में पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के नजीरपुर मसौधा निवासी राम केवल पुत्र रामलगन ने बताया कि उसके जीजा गोविन्द रावत पुत्र स्व. हृदयराम निवासी ग्राम राजौरा, तहसील बीकापुर, जिला अयोध्या मोटर साइकिल से शहर में मजदूरी करने त्रिभुवन पुत्र नीरवई निवासी ग्राम देवरा दाऊतपुर के साथ जा रहे थे। रायबरेली पुल के पास से चार पहिया वाहन चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों को गंभीर चोट आई है। मामले में केस दर्ज करके जांच की जा रही है।
अयोध्या।
गुदड़ीबाजार से साहबगंज होकर अयोध्या जाने का सीधा रास्ता पुन: ब्लाक। लोगों को चौक से वाया रीडगंज होते हुए अयोध्या आना - जाना पड़ रहा। जिन्हें नहीं जानकारी हुई वह आकर मंगलवार को घंटों फंसे रहे।
अयोध्या।
श्रीराम हेरिटेज वाक के रूप में विकसित किया जाएगा राम पथ, सहादतगंज से नया घाट तक 13 किमी बन रहा है राम पथ, राम पथ पर लगभग 100 स्थानों पर भगवान श्री राम के जीवन से संबंधित प्रसंगों को किया जाएगा प्रदर्शित,विभिन्न आर्ट फॉर्म्स व वॉल पेंटिंग से राम पथ को सुसज्जित करने का निर्णय, अनुभवी एजेंसी को कराया जाएगा इंपैनल, आईओटी डिवाइस से लैस स्मार्ट स्ट्रीट लाइट से राम पथ होगा सुसज्जित, फुटपाथ व पथ के दोनों तरफ फूल और पौधों के लगाने का कार्य प्रस्तावित, आने वाले समय में राम पथ के कुछ हिस्सों में वाकिंग प्लाजा भी किए जाएंगे विकसित।
अयोध्या।
पंचकोसी व चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग पर बैनामे का काम लगभग पूरा। परिक्रमा मार्ग पर बैनामे वाले या प्रभावित खातेदार और दुकानदार के खातों में लगभग 25 करोड़ रुपया मुआवजा भेजा गया।तोड़फोड़ का लगभग 50 प्रतिशत काम पूरा। *भवन स्वामियों से स्वेच्छा से चिन्हित निशान तक भवन तोड़ने का किया गया अनुरोध।*
अयोध्या।
पुराने सरयू पुल के उपर से मोबाइल सेल्फी ले रहा युवक अचानक पुल के बीच से नदी मे गिर गया और डूबने लगा। युवक को डूबते देख ड्युटी पर मौजूद जल पुलिस और एसडीआरएफ ने जवानों ने तत्काल नदी की धारा में कूद युवक को गहरे जल से निकाला।युवक सतीश सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह ग्राम दामोदर थाना रामगांव जनपद बहराइच का रहने वाला है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know