कौशल विकास प्रशिक्षण माली में सिखाया ले आउट बनाना
बहराइच। कृषि विज्ञान केन्द्र प्रथम पर चल रहे 21 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण विषय माली प्रशिक्षण के अवसर पर केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ के एम सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षुओं की अधिगम क्षमता का मूल्यांकन के आधार पर इन्हें प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
यह प्रमाण पत्र संबंधित विषय के अन्तर्गत रोजगार सृजन में वित्तीय सहायोग में मददगार होगा। डॉ के एम सिंह ने प्रशिक्षुओं को बागवानी लगाने के लिए लेआउट बनाने के बारे में विस्तार से बताया।
प्रशिक्षण समन्वयक उद्यान वैज्ञानिक डॉ पी के सिंह ने नेट हाउस व पॉली हाउस के उपयोग, सइदआनइयआ उसमे उगाये जाने वाली फसलों की विस्तृत जानकारी दी।
पॉली हाउस के अन्दर बीज अंकुरित हेतु के बारे मे बताया, खासतौर पर सर्दियों में अंकुरित हेतु प्रयोग में लाते हैं। सुनील कुमार ने बताया कि बागवानी के लिए हमेशा उपयोग होने वाले औजार और मशीने उत्तम क्वालिटी के होने चाहिए। कुमार ने नर्सरी प्रयुक्त होने वाले यंत्रों के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षुओं में ओमप्रकाश, संजीव, महेश, बलवंत, सचिन, मनोज, गुड्डू, राहुल कुमार निधि और जियाउल्हक शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know