साइबर धोखाधड़ी से बचने के उपाय पर चर्चा
तेजवापुर के श्री साईं बाबा जूनियर हाईस्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
(बहराइच)।नाबार्ड व आरबीआई द्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूकता अभियान के तहत विकासखंड तेजवापुर के अंतर्गत केशवापुर स्थित श्री सांई बाबा जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में विद्यालय के प्रबंधक सजल श्रीवास्तव अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एवोक इंडिया की ओर से किया गया।विद्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद छात्रों एवं लोगों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक के रूप में आरके ने मनी ड्राफ्ट, कैशलेस, जन-धन योजना, बीमा योजना आदि बातों की विस्तृत रूप से जानकारी दी। वरिष्ठ शिक्षक गोविन्द यादव ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए कई अहम बातों की जानकारी दी एवं पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने हेतु विद्यालय परिसर में दस फलदार पौधे लगाए गए। इसके बाद विद्यालय में मौजूद छात्र-छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेता छात्राओं के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य नितेश कुमार, संदीप, नितिश, लवकुश सवित्री देवी,शिखा मिश्रा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know