जौनपुर। खेल खेलने से हमारी प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है- प्रो० अजय दुबे

जौनपुर। बदलापुर में भगवत लीला धर्म मंडल, नेवादामुरीदपुर के प्रांगण में नाग पंचमी महोत्सव के अवसर पर लंबी कूद व विशाल कबड्डी खेल का आयोजन किया गया। जिसमें सहभागिता करने वाले खिलाड़ियों तथा विजयी टीमों को विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया।  

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर अजय कुमार दुबे संकायाध्यक्ष (डीन) शिक्षा संकाय वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर थे।  खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर दुबे ने कहा कि खेल व्यक्ति को स्वस्थ रखता है। यह हमें शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है,खेल में हार जीत नहीं वरन सहभागिता महत्वपूर्ण है। खेल खेलने से हमारी प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है और कई बीमारियां हमारे पास भी नहीं आती। खेल खेलने से बच्चों में प्रेम भाव बढ़ता है और सामाजिक विकास होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ कोविंद त्रिपाठी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर ने कहा कि सभी को लगन और धैर्य के साथ खेल में प्रतिभागिता अवश्य करनी चाहिए। खिलाड़ियों को खेल से शारीरिक रूप से मजबूती  मिलती है। सबसे महत्वपूर्ण है कि प्रतिदिन एक खेल में सहभागिता अवश्य करें। आयोजन सचिव पूर्व प्रधान अशोक कुमार पाठक ने बताया कि यह आयोजन क्षेत्र के उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए किया जाता है। जिससे ये खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकें। संचालन पंडित रामतवंकल पाठक तथा अनुराग पाठक ने किया। स्कोरर कपिल पाठक , अनुभव पाठक, निर्णायक के रूप में शारीरिक शिक्षा के अध्यापक दिलीप सिंह, रामदत्त यादव, अमर बहादुर यादव, संदीप यादव, रिंकू यादव आदि के देख रेख में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। लंबी कूद में प्रथम ,द्वितीय, तृतीय  स्थान क्रमशः शिवम सरोज 23 फीट 3 इंच, प्रीतम सरोज 22 फीट 8 इंच हैदरपुर ,शनि सरोज, भारथी 21 फीट 8 इंच तथा कबड्डी में विजेता टीम सलेखनपट्टी - बी टीम रही। सहभागिता करने वाली टीमों को फर्राटा फैन, इलेक्ट्रॉनिक  टार्च, इलेक्ट्रिक प्रेस, टी शर्ट,  स्पोर्ट्स किट ,नगद धनराशि , शील्ड आदि से पुरस्कृत किया गया। सम्पूर्ण आयोजन में अनुभव  पाठक, संदीप कुमार, रिन्कू यादव आदि का विशेष सक्रिय सहयोग रहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने