उतरौला बलरामपुर थाना कोतवाली उतरौला अंतर्गत ग्राम पंचायत बकसरिया इमलिया के निवासी मोहम्मद सलीम पुत्र मासूक अली ने  कोतवाली उतरौला में दिए गए, प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया है। कि प्रार्थी ने अपनी भतीजी शहनाज जिसकी आयु लगभग 24 वर्ष की थी।  मोहम्मद उमर की पुत्री की शादी लगभग 3 वर्ष पूर्व इसी गांव के अशरफ पुत्र असलम के साथ शादी हुआ था। शादी में प्रार्थी के भाई ने काफी दान दहेज भी दिया था। किंतु अशरफ व उसके पिता असलम पुत्र इमाम अली अकरम पुत्र असलम व नन्द शहनाज पुत्री असलम मममन पत्नी असलम शादी में दिए गए दान  से संतुष्ट नहीं थे। और शादी के बाद ही उपरोक्त लोग दहेज के लिए 200000 रुपये नगद व यूनिकॉन मोटरसाइकिल की मांग करने लगे थे। और शहनाज को काफी प्रताड़ित करके मारते पीटते थे, जिसकी सूचना शहनाज ने प्रार्थी व अपने पिता को देती रही, किंतु प्रार्थी के भाई गरीब होने के कारण शहनाज को समझा-बुझाकर उसके ससुराल भेजते रहते थे।  वहीं पर घटना 19/ 8/2023 को समय लगभग 2 बजे दिन की है। उपरोक्त आरोपियों ने प्रार्थी की भतीजी शहनाज को घर में बंद करके बुरी तरह से मारा-पीटा और गला दबाकर हत्या करने की प्रयास की। जिससे वह बेहोश हो गई। मारपीट की सूचना पर आरोपी  की पुत्री नूर समा व 
 शहनाज मौके पर पहुंच गई। और मरते पीते समय बेहोश हो गई बेहोशी की हालत देखकर शहनाज को घर से बाहर निकाल कर उसे निकट साजिदा हॉस्पिटल उतरौला पर लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसको रेफर करके समुदाय स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में भेज दिया। वही पर डॉक्टरों ने बलरामपुर जिला अस्पताल में भेज दिया। जहां पर शहनाज की हालत गंभीर होते देखकर वहां के डॉक्टरों ने बहराइच के लिए रेफर कर दिया। बहराइच पहुंचने के आधे घंटे बाद दवा इलाज के दौरान शहनाज की मृत्यु हो गई। जिसमें पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर ने बहराइच पोस्टमार्टम हाउस को भेज दिया। जहां पर उसका पोस्टमार्टम हुआ। प्रार्थी के भाई मोहम्मद उमर व उनकी पत्नी  बैंगलोर में रहते थे। 
घटना की सूचना पाते ही मोहम्मद उमर व उनकी पत्नी ने हवाई जहाज के द्वारा उतरौला आ गये। प्रार्थी ने बताया कि दहेज के लिए शहनाज को उनके ससुराल वालों ने शहनाज की हत्या कर दी है।
असगर अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने