सत्येंद्र सिंह व श्रुति रॉय की फिल्म "शिव गंगा" व "मेरी ज़िंदगी है तू" का मुहूर्त मुम्बई में .!
अभिनेता सत्येंद्र सिंह और श्रुति रॉय की आनेवाली दो बड़ी फिल्मों का ग्रैंड मुहूर्त आज मुम्बई में सम्पन्न हुआ । दोनों पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे । दोनों की केमिस्ट्री देखने के लिए दर्शकों में उत्सुकता भी बनी हुई है । फ़िल्म निर्माता सुबीर कुमार ने आज मुम्बई में एक बड़े इवेंट में अपनी आने वाली दो बड़ी फिल्मों का ग्रैंड मुहूर्त बड़ी ही धूमधाम से किया । इस मौक़े पर फ़िल्म इंडस्ट्री से तमाम बड़े लोगों ने शिरकत करके सुबीर कुमार व उनकी टीम को बधाइयाँ व शुभकामनाएं दीं । आज मुम्बई के ओशिवरा अंधेरी में आयोजित समारोह में भोजपुरी फ़िल्म शिव गंगा व मेरी ज़िंदगी है तू का भव्य मुहूर्त किया गया । दोनों ही फिल्मों की शूटिंग भी शीघ्र ही शुरू की जाएगी । मुम्बई में ही मुहूर्त के मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्माता सुबीर कुमार ने बताया कि दोनों ही फिल्मों की कहानी अद्भुत विषय पर आधारित है और इन फिल्मों के बारे में जब दर्शक बात करेंगे तो वह वाक़ई गर्व करने काछण होगा । उन्होंने कहा कि वे चाहते तो दोनों फिल्मों को आगे पीछे भी कर सकते थे लेकिन इनके विषय इतने दमदार लगे और उसमें खुद वे इतना खो गए कि उन्होंने निर्णय लिया कि दोनों ही फिल्मों को एक साथ ही शुरू करने का निर्णय ले लिया । ऐसे में मेरी ज़िंदगी है तूँ की शूटिंग अगले ही महीने में उत्तरप्रदेश में शुरू की जाएगी और उसके बाद शिव गंगा के शूटिंग की ख़बर दी जाएगी । प्रेसकर्मियों से बात करते हुए अभिनेता सत्येंद्र सिंह ने कहा कि ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि जब कोई निर्माता एकबार में ही दो फिल्मों का मुहूर्त करता हो । चुकीं फ़िल्म का कॉन्सेप्ट इतना दमदार है और उनकी श्रुति रॉय के साथ बनी हुई जोड़ी की ऐसी चर्चा है कि जिसके कारण से निर्माता इस मौक़े को भुना लेना चाहते हैं । ऐसे में मेरी ज़िंदगी है तूँ की शूटिंग पहले की जाएगी । इस फ़िल्म के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री श्रुति रॉय ने कहा कि यह एक बहुत ही प्यारे इंसान की कहानी है जो सिर्फ़ प्यार करना जानता है और उसके हिंसाब से इस दुनिया मे सिर्फ प्यार होना चाहिए । इसके अलावा नफरत और बाकी की नकारात्मक बातों के लिए कोई भी स्पेस नहीं होना चाहिए । हर ओर प्यार रहेगा तभी ज़िन्दगी खुशहाल रहेगी ।
दोनों ही फिल्मों के तकनीशियनों की बात की जाए तो निर्माता सुबीर कुमार के साथ सह निर्माता बबली चन्द्रा हैं । वही फ़िल्म शिव गंगा के निर्देशन कि जिम्मेवारी मनोज ओझा की है जिसकी कथा पटकथा व सम्वाद सभा वर्मा ने लिखे हैं , वहीं गीत संगीत प्रकाश बारूद का है । इसके सिनेमेटोग्राफी फिरोज खान करेंगे और संकलन का जिम्मा गोविंद दुबे का होगा । इस फ़िल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक मनोज ओझा ने कहा कि यह फ़िल्म भगवान शिव और पार्वती के प्रेम को उदाहरण मानकर बनाई जा रही है, जिसमें प्रेम का स्वरूप माँ गंगा की भांति पवित्र और निर्मल है । वहीं फ़िल्म मेरी ज़िंदगी है तू के निर्देशन की कमान रंजीत महापात्रा की होगी। इस फ़िल्म की कथा दिल्लू सिंह ने लिखी है जिसका पटकथा व सम्वाद लिखे हैं विजय साहनी ने । इस फ़िल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक रंजीत महापात्रा ने कहा कि इस फ़िल्म के टाइटल से ही परिलक्षित हो रहा है कि फ़िल्म का सारा निष्कर्ष ही प्रेम है । इस फ़िल्म में यही दिखाने का प्रयास है कि असल ज़िंदगी में प्यार की जरूरत किस हद्द तक होती है । बेहद खूबसूरत कहानी का फिल्मांकन भी हम शीघ्र ही करने जा रहे हैं । मेरी ज़िंदगी है तूँ के गीत लिखे हैं दिल्लू सिंह ने जिसको संगीत से सजायेंगे आकाश पटेल । इस फ़िल्म के नृत्य निर्देशक होंगे पप्पू खन्ना । फिल्मों में अभिनय की बात करें तो अभिनेता सत्येंद्र सिंह , श्रुति रॉय , अलीशा अली खान और मनोज टाईगर इन फिल्मों का हिस्सा होंगे । इन दोनों ही फिल्मों के प्रचार प्रसार का जिम्मा संजय भूषण पटियाला का है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know