भाई- बहन के प्यार के अटूट बंधन का रिश्ता है रक्षा बंधन रक्षा बंधन का त्यौहार भाई बहन रिश्ते को मजबूत बनाता है
उतरौला (बलरामपुर)तहसील क्षेत्र में नगर सहित ग्रामीण अंचलों में रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक ढंग से मनाया गया, जगह, जगह स्कूलो, समाजिक संस्थाओं, के साथ ही साथ महिलाएं, बच्चियां, दूर दराज से आकर अपने, अपने भाईयों को रखीं बांध कर माथे पर
तिलक व चंदन लगा कर और भगवान से दीर्घ आयु होने का कामना किया, वही पर मान्यता यह है कि यह परम्परा शादियों से चली आ रही है, भाई कितना भी बहन से प्यार न करें, परन्तु बहन का प्यार कम नहीं होता है। यह रक्षाबंधन पर्व आते ही वह सब कुछ भूलकर रक्षाबंधन का पवित्र रेशमी धागा लेकर भाई को याद करती हुई उसके पास उसके संकल्प को याद दिलाने के लिए चलीं आती हैं, जिससे हर वर्ष यह पर्व भाई-बहन के रिश्ते व बंधन को मजबूत भी बनने का भी अवसर होता है। वही पर थाना रेहरा बाजार अन्तर्गत पुलिस चौकी पेहर बाजार के प्रभारी शमशाद अली ने रक्षा बंधन के पवित्र त्योहार पर एक मिसाल कायम किया
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know