संवाददाता रणजीत जीनगर

सरूपगंज:- हिंदू धर्म के पवित्र सावन मास और अधिक मास के शुभ अवसर पर पंडित रतन राज रावल व समस्त ग्राम वासी डूँगरी के सहयोग से महा शिव पुराण कथा का आयोजन किया गया ।जिसमें दो महीने तक संपूर्ण भक्ति भाव के साथ में महा शिव पुराण कथा का पठन कीर्तन एवं रामेश्वर महादेव की पूजा कार्य हुआ । एक मास के लिए शंकर भगवान की पुष्प हार और फल की सेवा कांतिलाल राज पुरोहित के द्वारा एवम् तिलक दस्तूरी व शिव चालीसा बुक व भोग व्यवस्था कैलाश, प्रताप परिवार डूंगरी की तरफ से किया गया ।शिव महा पुराण की व्यवस्था लक्ष्मण राजपुरोहित  की तरफ से हुई । एवं एक महीना रोज समस्त ग्राम  भक्तों की तरफ से की गई ! हवन के लाभार्थी प्रकाश राज गुलाबी परिवार रहे ! साथ में गांव से प्रथम सोमवार के अभिषेक जयंतराज राजपुरोहित , द्वितीय सोमवार प्रताप राम माधोराम  राजपुरोहित ,तृतीय सोमवार धनराज  बाबूलाल राजपुरोहित ,चतुर्थ सोमवार हिम्मत राम गुलाविंग राजपुरोहित, पंचम सोमवार रामजी भुरर्जी राजपुरोहित ,षष्ठम सोमवार राजू भुरजी राजपुरोहित, सप्तम सोमवार दिलीप  राजपुरोहित, अष्टम सोमवार भावेश देवाराम राजपुरोहित वह छगन राजपुरोहित के द्वारा किया गया । इस पवित्र व धार्मिक मास में रामेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी रतन राज रावल व समस्त ग्राम वासियों ने देवादी  देव महादेव से विश्व कल्याण और सर्वे भवंत सुखिन्ह की कामना की । नित्य महादेव सेवादार  जयंतीलाल राजपुरोहित के द्वारा भक्तों के साथ मे रामेश्वर महादेव धाम डूँगरी से ईस्ट धाम रामेश्वर महादेव मांलेरा तक प्रसन्नता के साथ  पैदल यात्रा कर कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने