विस्फोट धमाके में फॉरेंसिक टीम व पुलिस जूटी जांच में
बलरामपुर//ललिया बलरामपुर में पक्के मकान में अचानक विस्फोट हो जाने से गांव में हड़कंप मच गया जिससे ग्रामीण दहशत में आ गया। पूरा मामला बताते चले स्थानीय थाना क्षेत्र के रामनगर रसई पुरवा गांव का है। जहां पर ग्रामीणों ने बताया गांव के ही जिब्रीइल पुत्र सफीउल्लाह के के पक्के मकान में रात में लगभग 1:00 बजे एक धमाके की आवाज सुनाई दी धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि लोगों की नींद उड़ गई और मौके पर जाकर देखा गया तो धुवां ही धुवां नजर आ रहा था। विस्फोटक धमाका इतना तेज था कि पक्का मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। दीवार की एक-एक ईट बिखर गई है। विस्फोटक की सूचना पाकर थाना ललिया लिया के प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे वही मौके का जायजा लेने बलरामपुर सदर उपलाधिकारी राजेंद्र बहादुर विस्फोटक धमाका घटना स्थल पर पहुंचे। वही मामले की जानकारी लेते हुए ग्रामीणों से हमने जब बात की तो उन्होंने बताया कि यह गोला तमाशा का कारोबार करते हैं जो इनके पास उसका लाइसेंस भी है। वही हमारी टीम ने घटना के बारे में परिजनों से बात की तो सैकून पत्नी जिब्राइल ने बताया कि रात के समय लगभग 1:00 बजे गर्मी ज्यादा होने के कारण छत से अहमद हुसैन नीचे उतारे और पंखे को बैटरी से लगाने लगे तभी अचानक साट सर्किट होने के कारण से बैटरी दगने की वजह से तेज धमाका के साथ आवाज हुआ जिससे पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि किसी के जान माल का खतरा नहीं हुआ है। परिजनों का कहना है कि बैटरी की वजह से या धमाका हुआ है।हालांकि पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकार ललिया राधारमण सिंह ने बताया कि पुलिस ने जिब्राइल पुत्र सफीउल्लाह अहमद हुसैन पुत्र जिब्राइल समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है जो पूछताछ कर रही है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और पुलिस टीम जांच किया जा रहा है। जल्दी घटना का खुलासा कर विधि कार्रवाई की जाएगी।
उमेश चंद्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know