मुख्यमंत्री ने विधान सभा के भ्रमण हेतु वेबसाइट का
शुभारम्भ तथा डिजिटल कॉरिडोर का लोकार्पण किया

नवीनीकृत विधानमंडल दल कार्यालय का उद्घाटन, ‘उ0प्र0 विधान
सभा में अध्यक्ष श्री सतीश महाना का एक वर्ष’ पुस्तक का विमोचन
 
लखनऊ: 06 अगस्त, 2023

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां विधान भवन में विधान सभा के भ्रमण (गाइडेड टुअर) हेतु वेबसाइट का शुभारम्भ, डिजिटल कॉरिडोर का लोकार्पण एवं नवीनीकृत विधानमंडल दल कार्यालय व नवनिर्मित वीडियो काॅन्फ्रेसिंग कक्ष का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने ‘उ0प्र0 विधान सभा में अध्यक्ष श्री सतीश महाना का एक वर्ष’ पुस्तक का विमोचन भी किया। इसके पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों के 3डी प्रस्तुतीकरण व प्रदेश की विधानसभा के इतिहास पर एक लघु फिल्म का भी अवलोकन किया।
ज्ञातव्य है कि विधायिका को जनमानस के समीप लाने तथा उसकी कार्यप्रणाली से परिचित कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश विधान सभा द्वारा एक नई पहल करते हुए शोधार्थियों, छात्रों, संसदीय क्षेत्र में रुचि रखने वाले नागरिकों हेतु विधान सभा के भ्रमण की व्यवस्था आरम्भ की जा रही है। इसके लिए वेबसाइट https://vsopp.up.gov.in/guidedtour/  पर निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर इच्छानुसार स्लॉट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। विधान भवन परिसर में प्रवेश से लेकर सम्पूर्ण भ्रमण अवधि तक दल के साथ एक गाइड उपलब्ध रहेगा।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना, विधान परिषद के सभापति श्री कुँवर मानवेन्द्र सिंह, संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना, पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह, मत्स्य मंत्री श्री संजय निषाद, उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
-------


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने