जौनपुर। महिला समेत हमले में आधा दर्जन घायल, दो गंभीर
जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के गडर गांव में जमीनी विवाद की रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दर्जन भर से अधिक की संख्या में जुट कर एक ही परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले मे महिला समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
बताया गया है कि राधेश्याम बिंद गांव के ही एक डेट से जमीनी रंजिश चल रही है। इस संबंध में कई बार स्थानी थाने पर प्रार्थना पत्र देने के साथ साथ उच्च अधिकारियों को भी प्रार्थना पत्र दिया गया। लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई न होने के कारण विपक्षी का हौसला बढ़ता चला गया। विपक्षी शनिवार तड़के लगभग 6 बजे दर्जनभर से अधिक की संख्या में जुट कर हाथों में लाठी डंडा और लोहे के रात से राधेश्याम के परिवार पर हमला कर दिया। हमले में नंदलाल राधेश्याम और उनकी पत्नी विमला देवी पुत्र संजय 30 वर्ष दूसरा पुत्र ज्ञानचंद बिंद 21 वर्ष आदि लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले में घायल लोगों का चिकित्सकीय परीक्षण एवं उपचार करंजकला ब्लॉक पर कराया गया है। दो लोगों की हालत नंदलाल और राधेश्याम को गंभीर चोट लगने के कारण जिला अस्पताल के लिए चिकित्सक ने रिफर कर दिया।
दोनों को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां से चिकित्सक ने दोनों को बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। घायल के परिजन संजय पुत्र राधेश्याम द्वारा बताया गया कि एक घायल को नईगंज में स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know