बलरामपुर//राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस उत्तर प्रदेश जनपद बलरामपुर इकाई के द्वारा जनपद स्तरीय शिक्षक उन्मुखीकरण कार्यशाला 2023
का आयोजन राजकीय पुस्तकालय जनपद बलरामपुर में हुआ। कार्यशाला में माध्यमिक विद्यालयों, बेसिक शिक्षा विभाग के प्रत्येक ब्लॉक से 2-2 शिक्षक आदि लगभग 100 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।कार्यशाला का शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक एवं वरिष्ठ प्रधानाध्यापक चन्दन पांडेय ने किया। जिला समन्वयक आशीष कुमार वर्मा ने बताया कि आज की कार्यशाला में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 के लिए शोध पत्र किस प्रकार तैयार करना है, किस प्रकार आवेदन होंगे। साथ ही साथ इन्सपायर अवार्ड मानक योजना एवं विभागीय विज्ञान प्रदर्शनी के विषय मे शिक्षकों को महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गईं। जिला सन्दर्भदाता के रूप में डॉ. हिमांशु धर द्विवेदी ने शिक्षकों को *स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए पारितन्त्र को समझना* विषय पर विस्तार से व्याख्यान दिया। गोण्डा राजकीय विद्यालय से पधारे सन्दर्भदाता राजवर्धन श्रीवास्तव ने प्रोजेक्ट लेखन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि विज्ञान शिक्षकों का यह समागम जनपद को विज्ञान के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाने का माध्यम बनेगा। डॉ. चन्दन पांडेय ने राज्य स्तर की तैयारी पर बल दिया। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कॉंग्रेस बलरामपुर के जिला समन्वयक आशीष कुमार वर्मा द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यशाला के आयोजन में जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक सर्वजीत वर्मा, प्रवक्ता लाल बहादुर, माता प्रसाद शुक्ला आदि का विशेष योगदान रहा।
उमेश चंद्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know