जौनपुर। हौशला बुलंद चोरों ने पिकअप सहित लाखों का सामान किया चोरी
जौनपुर। जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार में दुकान के सामने से लाखों के सामान सहित पिकअप वैन चोरी हो गई। वाहन स्वामी ने चोरी की शिकायत पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उक्त गांव निवासी पूर्व प्रधान अर्जुन प्रसाद सिंह की पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार स्थित खुटहन रोड पर किराने की दुकान है। मंगलवार को वह अपनी पिकप यूपी 62 टी 9225 द्वारा शाहगंज बाजार से अपना तथा अन्य दुकानदारों का सामान लाकर सामान सहित पिकप अपनी दुकान के सामने खड़ा कर दिए। रात में चोर सामान सहित पिकप लेकर फरार हो गए। अर्जुन सिंह रात लगभग तीन बजे सोकर उठे और बाहर आकर देखे तो सामान सहित पिकप गायब थी। उसने घटना की जानकारी 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी। पिकप में चीनी,रिफाइन,सरसो तेल,चूनी,चोकर,पान सामग्री, हल्दीराम नमकीन आदि लगभग 4 लाख रूपये कीमत का सामान रखा गया था। चोरी की घटना के सम्बन्ध में पीड़ित द्वारा थाने पर लिखित तहरीर दी गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष प्रेम शंकर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know