बलरामपुर//पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पौत्री अंजली मिश्रा ने अपने बलरामपुर जनपद के ब्लॉक सदर के ग्राम सभा डकही, गैंजहवा, दुर्गापुर, लालनगर, बलुवा-बलुई, पड़री, भगवानपुर, मिर्ज़ापुर, खजुरिया एवं नन्दनगर ठठिया के स्थानीय निवासियों से मिलकर मोदी एवं योगी सरकार की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की।

श्रीमति अंजली मिश्रा जी ने कहा
-  "पीएम_जनधन_योजना से गरीबों को बैंकिंग सेवा से जोड़ने के लिए शुरू की गई थी यह गौरव की बात है कि आज 'प्रधानमंत्री जनधन योजना' के  तहत 50 करोड़ से अधिक खाते खोले गए, इसमें 56% खाते महिलाओं के हैं परन्तु ऐसी अनेक योजनाएं हैंaजिनकी समाज में अधिक जागरूकता की आवश्यकता है "

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने