_17 गगनभेदी छक्के और 3 चौको की सहायता से बनाऐ अविजित125 रन बनाये टीम को बनाया चैम्पियन_
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही-अरविन्द पवेलियन सिरोही पर चल रही शहरी राजीव गांधी ओलंपिक मे फाईनल मैच टीम आई डी-151432 बनाम 1140 35 के मध्य खेला गया मैच प्रारम्भ मे खिलाड़ियों से रूबरू होने प्रतियोगिता आयोजन कोडिनेटर भगवत सिंह देवडा़ व कलस्टर प्रभारी अमृत लाल माली ,गोपालसिंह राव ने मैदान पर पहुंच कर खिलाड़ियों से परिचय किया एवं टाँस करवा कर मैच प्रारंभ करवाया ।
सभी खिलाड़ियों को श्री देवडा़ ने शुभकामनाएं व आपसी भाईचारा से खेलने की बात कही ।
इस मैच के अम्पायर व स्कोरर राहुल मीणा व सलीम खान थे जबकी स्कोरर यशपालसिंह थे आँखो देखा हाल पुजा सिंह, इम्तियाज ,सुरेंद्र सिंह राठौड़ सुनाया । निर्धारित 12 ओवर के इस मैच मे तानिया के शानदार नाबाद 76 रनो की पारी ने सभी का मन मोह लिया टीम का कुल स्कोर 152 रन खडा किया। जबकी मधु कँवर, 18, खुशनुर अब्बास ने 41 रना की पारी खेली और टीम स्कोर 152 रनो का तारगेट दिया ।
गेन्दबाँज मीना व वर्षा ने 1-1 विकेट निकाले,
जवाबी बल्लेबाजी करने ऊतरी टीम 114035 की कप्तान वैशाली राजपुरोहित ने अपनी पारी मे आकर्षक 3 चौके, 17 छक्के, मात्र 45 बाँल मे लगा कर सिरोही महिला क्रिकेट मे इतिहास रचा और अपनी टीम को चैम्पियन बनाया गेन्दबाँज तानिया, उषा ने 1-1 विकेट लिया ।
पुरूष वर्ग का दुसरा फाईनल 128398 बनाम 128141 के मध्य जिला क्रिकेट संघ, सिरोही के पदाधिकारि सत्येण मीणा, गुलजार खाँन, मदनरावल, भरत धवल, सुरेंद्र सिंह, गोविंद सिंह देवडा़,की उपस्थिति व खिलाड़ी परिचय से प्रारम्भ हुँआ मीणा ने कप्तानो के मध्य टाँस कर मैच की शुरुआत करवाई पहले विक्रम सिंह और महावीर सिंह ने सलामीबल्लेबाज के रूप मे खेलना प्रारम्भ किया क्या की पहला विकेट जल्दी निकल गया ।
निर्धारित 12 ओवर मे मात्र 83 रन ही बनाऐ ।
जिसमें विक्रमसिंह के 18, व महावीर सिंह के भी- 18, राहुल के 21 रनो का सहयोग रहा ।
वसीम, जुबैर खान ने 2-2 विकेट निकाले ।
जवाबी बल्लेबाजी मे टीम 128141 के खिलाड़ी वसीम के 22, इम्तियाज के नाबाद 45, के शानदार रनो के सहयोग से विजय हासिल की और चैम्पियन बनाया ,यह जीत 4 विकेट से प्राप्त की ।
महावीर सिंह व कुणाल ने 2-2 विकेट निकाले ।
प्रतियोगिता मे दोनों कलस्टर के दोनों वर्ग मे प्लीयर आँफ द टुनोमेन्ट धोषित किया गया महिला वर्ग मे वैशाली राजपुरोहित, व पुजा सिंह भायल व पुरूष वर्ग मे यश पाल सिंह,व वसीम खाँन रंगरेज रहे।
मैचों के दरमियान जिला क्रिकेट संघ सिरोही के पदाधिकारी व पुर्व वरिष्ठ खिलाड़ियों ने भी खिलाड़ियों का होंसला अफजाई की अम्पायर सुरेंद्र सिंह, गुलजार खान, शैतान स्वरूप मीणा, गोविंद सिंह देवडा़, मदन रावल, भरत धवल,भी उपस्थित रहे ।मीडिया प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार
कल अरविंद पवेलियन पर 10.30 पर प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित होगी जिसमें सभी विजेता व अन्य पुरूस्कारों से नवाजा जाऐगा ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know