उतरौला बलरामपुर थाना श्रीदत्तगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कपौवा शेरपुर में पूरे गौरियन डीह के निवासियों ने जिला अधिकारी बलरामपुर से न्याय की गुहार लगाई है। 
जिला अधिकारी से न्याय न मिलने पर प्रार्थी गाणो ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ को पोर्टल पर एक प्रार्थना पत्र भेजकर शिकायत की है। कि उक्त विपक्षी के पूर्वजों के द्वारा गौरियन जाट के लोगों को लगभग 300 वर्ष पूर्व  में जमीन देकर बसाया गया था। जिस पर प्रार्थी गणों के द्वारा  छप्पर का मकान आदि बनाकर निवास कर रहे हैं। वही पर उपरोक्त भूमि पर पूर्वजों के खानदान को बताकर संदीप कुमार पुत्र हनुमान प्रसाद निवासी ग्राम नंदौरी परगना व तहसील उतरौला के द्वारा फर्जी व कूट रचित तरीके से लगभग 55 से 60
 लोगों से 40 40 हजार रुपये ले लिया गया है। किंतु उनके द्वारा आज तक प्रार्थी गणों को बैनामा नहीं किया गया है। विपक्षी संदीप कुमार एक शातिर भू माफिया किस्म के व्यक्ति है। जिनके द्वारा प्रार्थीगणो को जबरिया उपरोक्त भूमि से बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है। तथा विपक्षीगण का कहना हैं, कि मेरा पकड़ संजय प्रसाद व अवनीष अवस्थी व शासन में बैठे कई मंत्रियों से है। मैं मंत्री जी से कह कर तुम्हारे मकान व जमीन को कब्जा करके बेदखल करवा दूंगा।इन सब बातों को सुनकर गांव के लगभग आठ लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है। प्रार्थीगाणो को विपक्षी गण ने आए दिन अपने  आदमी राजकुमार पुत्र चिनमुन उपरोक्त को प्रार्थीगणों के घर पर  आए दिन भेज कर प्रार्थीगण से जमीन खाली करने की धमकी बराबर  देते रहते हैं। इससे हम लोग उनके आतंक से परेशान है। प्रार्थीगणों के लोग निहायत ही गरीब असहाय तबके के लोग हैं। जो गांव गांव में जाकर लोगों से भीख मांग कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।  आए दिन संदीप कुमार श्रीवास्तव के द्वारा तरह-तरह के व्यक्तियों को भेज कर हमारे परिवार वालों को तंग तरास किया जा रहा है।
 ऐसी दशा में आप से निवेदन है। कि उक्त तथ्य की जांच करा कर विपक्षी के विरुद्ध कार्रवाई करने व सुरक्षा प्रदान करने की कृपा करें।
असगर अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने