निर्धारित तिथियों पर बायो- अथन्टिकेशन कैम्प में अपना तथा आवेदक छात्र/छात्राओं का बायो- अथन्टिकेशन अवश्य करा लें - मंत्री श्री धर्मपाल सिंह
प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ मंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में केन्द्रीय छात्रवृत्ति योजनओं (प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट कम मीन्स) में आवेदन करने वाले छात्र/छात्राओं की छात्रवृत्ति स्टेट नोडल अधिकारी, डिस्ट्रिक नोडल अधिकारी इन्स्टीट्यूट नोडल अधिकारी, संस्था यज्ञ तथा आवेदक छात्र/छात्राओं को बायो- अथन्टिकेशन कराये जाने के उपरान्त ही वितरित किये जाने के निर्देश दिए है। जिसके लिए समस्त जनपदों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की जा रही है तथा डी०एन०ओ०, एस०एन०ओ० का बायोमैट्रिक सत्यापन (अथन्टिकेशन) किया जाना है। जनपद स्तर पर कैम्प आयोजित कर बायोमैट्रिक द्वारा आई०एन०ओ० तथा संस्थाध्यक्ष का अथन्टिकेशन किया जाना है। सभी इन्स्टीट्यूट का C.S.C, V.L.E से मैपिंग कराके संबंधित संस्था में कैम्प का आयोजन कर प्रदेश के कुल 401876 छात्र/छात्राओं का बायोमैट्रिक अथन्टिकेशन किया जाना है और यह समस्त कार्यवाही दिनांक 25.08.2023 तक सम्पादित की जानी है। इस हेतु अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सभी मण्डलीय उप निदेशकों तथा जिला अल पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को प्रदेश स्तर से निर्देश दिये जा चुके हैं। सभी संबंधित संस्थानों के संस्थाध्यक्षों से मा० मंत्री जी द्वारा अपील की गयी है कि निर्धारित तिथियों पर बायो- अथन्टिकेशन कैम्प में अपना तथा आवेदक छात्र/छात्राओं का बायो- अथन्टिकेशन अवश्य करा लें और जिस-जिस का बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण होना है वह अपने-अपने आधार कार्ड का अपडेशन अवश्य करा लें। यह कार्य मिशन मोड पर होना है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know