जौनपुर। तीन गौतस्कर गिरफ्तार

जौनपुर। जिले के सिकरारा थाने की पुलिस ने तीन गो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक डीसीएम में तेरह पशु जिसमें 10 जिन्दा गाय, 02 बछडा व एक  भैंस बरामद हुई है।  
          
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में मुखबिर से सूचना मिली कि एक डीसीएम में कुछ पशुओ को बेरहमी से लादकर ले जा रहे हैं। पुलिस टीम गुलजारगंज नहर पुलिया पर वाहन चेकिग करने लगी तभी उक्त वाहन को रूकवाकर चेक किया गया तो डीसीएम  में 10 जिन्दा गाय, 02 बछडा, 01भैंस मौजूद है जिनके मुँह से झांग निकल रहा और वे बुरी तरह हाँफ रहे थे, डीसीएम में लादकर तेजी से मछलीशहर की तरफ से सिकरारा होते हुए जौनपुर की तरफ जा रहे थे। 
        
डीसीएम चालक व चालक के बगल में बैठे दो व्यक्ति द्वारा बताया गया कि उक्त पशु आस पास के क्षेत्र से खरीदे थे, जिसको बेचने के लिये ले जा रहे थे। उक्त वाहन को थाना पर लाकर पशुओ को वाहन से उतरवाकर चारा- पानी की ब्यवस्था की गयी। पशु व डीसीएम बरामदगी के पश्चात धारा 3/5। 8 गौ हत्या निवारण अधि0 व धारा 11 पशुओं के प्रति क्रूरता नि0 अधि0 मेंर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में राजेन्द्र कुमार यादव पुत्र राजनारायण यादव निवासी ग्राम डाड़ी थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ, बिन्दु यादव पुत्र स्व0 रामकिशोर यादव निवासी ग्राम बेलछा थाना बक्सा जनपद जौनपुर, पप्पू यादव पुत्र रामकिरत यादव निवासी ग्राम सरायलोका थाना बक्सा जनपद जौनपुर है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने