संवाददाता रणजीत जीनगर
सरूपगंज:- ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र सरुपगंज द्वारा आज रक्षा बंधन का त्यौहार हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। सरुपगंज संस्था की संचालिका बीके भावना बेन के अनुसार कार्यक्रम की शुरुवात परम पिता परमात्मा शिवबाबा को पुष्प माला अर्पित कर किया गया। केंद्र पर आने वाले छोटे-बड़े सभी भाई-बहनों एवं माता-बहनों को रक्षा सूत्र बांधकर खुशहाल जीवन का आशीर्वाद दिया गया। साथ ही सभी भाई-बहनों एवं माता-बहनों को प्रसाद ग्रहण करवाया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें नन्हें-मुन्ने भईया-बहनों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें अक्षिता दहिया ने आयो राखी को त्योहार ... पर नृत्य किया। रागिनी चितारा ने घर जाकर मत कहना साथिया .... गीत गाया। केशव दहिया ने जैसा सोचोगे, वैसा बन जाओगे ... गीत गुनगुनाया। बीके भावना बेन द्वारा उमिया रावल को 30 बहनों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने पर माला एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बीके भावना बेन, बीके कल्पना बेन, बीके गजेंद्र भाई, बीके अमृत भाई, रामलाल दहिया, प्रतीक मेवाड़ा सहित काफी संख्या में बच्चें, माता-बहने एवं भाई उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्था की संचालिका बीके भावना बेन ने सभी का आभार व्यक्त कर एवं धन्यवाद देकर सभी को सफल जीवन जीने का आशीर्वाद दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know