सशस्त्र सीमा बल ने किया मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन, बाँटी मुफ्त दवाएं


सशस्त्र सीमा बल द्वारा  चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन निशुल्क बांटी गईं दवाईयाँ





बहराइच (ब्यूरो रिपोर्ट ) । 59वीं वाहिनी मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल नानपारा के द्वारा वाहिनी के अधीनस्थ ‘एफ’ समवाय लौकाही  के कार्यक्षेत्र में ग्राम पंचायत भवन करमोहना में  मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।
 शिविर का आयोजन  शक्ति सिंह ठाकुर कमान्डेंट 59वीं वाहिनी के निर्देशानुसार किया गया , जिसमें डॉ आकिब अजाज  द्वारा 58 पुरुष, 65 महिला व 57 बच्चे कुल 180 का निशुल्क उपचार किया गया ,और दवाइयों का वितरण किया गया। ग्रामीणों को  विभिन्न बीमारियों से बचने एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया ।इस शिविर के आयोजन से सीमावर्ती गाँव के अग्नीगाँव,अन्धपुरवा, कावापुरवा, कालोनी मामा का डेरा एवं अन्य सीमावर्ती गाँव के ग्रामीण लाभान्वित हुए । इस अवसर पर डॉ आकिब अजाज द्वारा  जैसी बीमारियाँ के बारें में ग्रामीणों को  जागरूक किया गया ।
इस कार्यक्रम के दौरान वाहिनी के अधिकारी, सीमा चौकी प्रभारी, ग्राम प्रधान सिराजुल अहमद तथा 59वीं वाहिनी के अन्य बलकर्मी व गणमान्य  व्यक्ति भी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने