औरैया // मौसम मंगलवार को शाम के करीब बदला इसके बाद अचानक से आसमान में छाए बादलों के साथ करीब एक घंटे कई इलाकों में तेज बारिश हुई देर शाम तक लगातर रिमझिम रिमझिम बारिश होती रही जिले के ज्यादातर स्थानों पर हुई बारिश ने जहां गर्मी व उमस से लोगों को राहत दी, वहीं किसानों के चेहरे खिला दिए सूख रही मक्का व बाजरे की फसल के साथ धान को संजीवनी बूटी मिल गई, पिछले एक सप्ताह से दिन में कड़ी धूप व उमस के चलते गर्मी के सितम से लोगों को परेशान होना पड़ रहा था मंगलवार सुबह की शुरुआत आसमान में छाए बादलों के साथ हुई, ऐसे में किसान बारिश के आसार को देखते हुए एक टक लगाए आसमान की ओर देखते नजर आए दोपहर बाद तीन बजे के करीब बारिश शुरू हुई दो घंटे तक लगातार तेज हवा के साथ बारिश होती रही सड़क पर वाहनों का आवागमन कुछ देर के लिए थम गया दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस बारिश के चलते 27 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा उमस व गर्मी से लोगों को काफी हद तक राहत मिली कृषि विभाग के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अनंत कुमार ने बताया कि तीन से चार दिनों तक लगातार अच्छी बारिश होने की संभावना बनी हुई है सूख रही मक्का व बाजरे के लिए मंगलवार की बारिश पर्याप्त रही उन्होने बताया बुधवार को भी तेज बारिश होने की संभावना है।
औरैया :- विगत कई दिनों बाद वर्षा होने से किसानों के चेहरे खिले।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know