औरैया // कृषि विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को खाद एवं बीज की दुकानों पर छापेमारी की स्टॉक के मिलान में गड़बड़ी मिलने पर दो दुकानों को किया गया निलंबित वहीं, अभिलेख न दिखा पाने पर एक को नोटिस जारी किया गया, छापेमारी के दौरान टीम ने आठ नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे खाद की कालाबाजारी व गुणवत्ता को लेकर शुक्रवार को कृषि विभाग की टीम ने 23 दुकानों पर जांच पड़ताल की जहां से खाद-बीज के आठ नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि ऐरवाकटरा स्थित कार्तिक बीज एजेंसी व बालाजी बीज भंडार उमरैन की दुकानों में स्टाक का मिलान न होने पर निलंबित कर दिया वहीं, उमरैन की लालू खाद भंडार पर जांच करने के दौरान दुकानदार अभिलेख नहीं दिखा सका इस पर उसे नोटिस जारी की गई है बताया कि जिलाधिकारी की ओर से गठित तीन टीमों ने तहसील स्तर पर अलग अलग स्थानों पर छापामारी की लगातार खाद दुकानों की गुणवत्ता की जांच कर हकीकत जांची जाएगी जहां पर भी लापरवाही की बात सामने आएगी कड़ी कार्रवाई होगी।
औरैया :- अनियमितता पाए जाने पर खाद-बीज की दो दुकानें निलंबित।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know