_मजदूरों के समस्याओं के समाधान की मांग_
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही - भारतीय पत्थर घड़ाई एवं निर्माण मजदूर संघ सिरोही ने जिला कलेक्टर डॉक्टर भंवरलाल के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेज कर श्रमिकों की समस्याओं के निस्तारण की मांग की। भामसं के मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह राव ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध राजस्थान असंगठित निर्माण मजदूर महासंघ निर्माण के मजदूरों ने श्रमिकों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन भेजा । राव के अनुसार इक्कीस सूत्री मांग पत्र की प्रमुख मांगों में संगठन ने राज्य की सभी पात्र श्रमिकों का पंजीयन व सत्यापन करने, बार-बार लौटा फेरी से इनकार करने, राजस्थान में काम कर रहे अन्य राज्यों के श्रमिकों का भी पंजीयन करने ,राज्य में चल रहे भवन निर्माण कल्याण बोर्ड में भारतीय मजदूर से संबंधित राजस्थान के निर्माण मजदूर संघ को प्रतिनिधित्व देने, राज्य के प्रत्येक जिले में कल्याण बोर्ड का गठन करने, यूनियन प्रतिनिधि को बोर्ड में स्थान देने, राजस्थान सरकार ने कोविड काल में बोर्ड की राशि उधार ली थी उसे तत्काल वापस बोर्ड में जमा करने, नवीनीकरण की प्रक्रिया 10 दिन में करने ,बोर्ड श्रम संगठनों का सहयोग लेकर अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीयन करने और ओटीपी लगना बंद करने, 60 वर्ष पूर्ण कर चुके पंजीकृत श्रमिकों को 5000 मासिक पेंशन देने ,छोटे-छोटे काम अपील एतराज पूर्ति के लिए श्रमिकों को श्रम कार्यालय के चक्कर काटने से मुक्ति दिलाने, समय अवधि तय करने भवन एवं अन्य निर्माण बोर्ड का स्वामित्व और बोर्ड के पास ही करने ,श्रमिक कल्याण बोर्ड में प्रतिनिधि केवल राष्ट्रीय श्रम संघों एवं राज्य स्तर के श्रम संघों को प्रतिनिधि कोई देने सहित 21 सूत्रीय मांग पत्र प्रेषित किया गया। कार्यक्रम में सुरेश प्रजापत जिला महामंत्री भारतीय मजदूर संघ ,पीथाराम गरासिया जिला अध्यक्ष भारतीय पत्थर घडाई एवं निर्माण संघ, प्रभु राम मीणा राजपुरा जिला महामंत्री पत्थर घड़ाई एवं निर्माण संघ ,सवाराम अपनी खेड़ा जिला उपाध्यक्ष, राजाराम आपरी खेड़ा जिला उपाध्यक्ष ,भीमाराम गरासिया सहित दायित्व वान कार्यकर्ता एवं सदस्य उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know