औरैया // बलिदान दिवस पर स्वाधीनता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके बताए रास्ते पर चलें। समाज में एकता, अखंडता तथा राष्ट्र भावना को आगे बढ़ाने की जरुरत है जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने बलिदान दिवस पर स्वाधीनता संग्राम में अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले जेसीज चौराहा स्थित गेंदालाल, शहीद पार्क स्थित मुकुंदीलाल, भारत माता, महात्मा गांधी, सुभाष चौक तथा सदर तहसील स्थित शहीदों के स्मारक पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान उन्होंने आयोजित गोष्ठी में शहीदों की वीरता को नमन कर कहा कि यह जनपद वीरों की भूमि है, जहां अनेकानेक वीरों ने देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति दी और स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी को कभी धीमा नहीं होने दिया कहा कि हमें उनके बताए रास्ते पर चलकर देश की आजादी और अखंडता बनाए रखना होगा तभी उनके प्रति हम लोगों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी कार्यक्रम में नगर पालिकाध्यक्ष अनूप गुप्ता ने कहा कि आजादी के इन दीवानों ने अपने जीवन की आहूति देकर औरैया जिले की क्रांतिकारी माटी की ताकत का अहसास कराया है कार्यक्रम में भारत प्रेरणा मंच के अध्यक्ष अजय शुक्ल अंजाम तथा महामंत्री अविनाश अग्निहोत्री ने स्वाधीनता संग्राम में जनपद के वीर सपूतों द्वारा की गई सहभागिता और उनकी वीर गाथाओं से लोगों को अवगत कराया इस अवसर पर एसडीएम सदर अखिलेश कुमार सिंह, सीओ सिटी एमपी सिंह, तहसीलदार रणवीर सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राम आसरे कमल, नायब तहसीलदार पवन कुमार समेत गणमान्य नागरिक व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन आदि उपस्थित रहे।
औरैया :- राष्ट्र भावना और एकता अखंडता को आगे बढ़ाने की जरुरत।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know