जिलाधिकारी ने सघन मिशन इन्द्रधनुष के प्रथम चरण का किया शुभारम्भ




 
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत छूटें हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को समस्त वंचित,आवश्यक खुराकों से आच्छादित कर पूर्ण रूप से प्रतिरक्षित करने के उद्देश्य से जनपद में तीन चरणों में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान अन्तर्गत 07 से 12 अगस्त तक संचालित होने वाले प्रथम चरण का जिलाधिकारी मोनिका रानी ने नगर क्षेत्र स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र रायपुर राजा में फीता काटकर शुभारम्भ किया। 
अभियान अन्तर्गत पांच वर्ष की आयु तक के टीकाकरण से वंचित बच्चों और लक्षित गर्भवती महिलाओं को शामिल किया जाएगा। 
प्रथम चरण के शुभारम्भ के पश्चात डीएम ने नगरौर व ग्राम पंचायत गोविन्दापुर के मजरा सगराबाद में संचालित टीकाकरणों सत्रों का भी निरीक्षण किया। नगरौर के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि ड्यू लिस्ट के अनुसार 31 बच्चों के सापेक्ष 27 का टीकाकरण किया जा चुका है। यहां पर डीएम ने जब एएनएम से आयुष्मान कार्ड की प्रगति के बारे में पूछा तो पाया गया कि एएनएम मोबाइल का ठीक प्रकार से संचालन नहीं कर पा रही है। इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी एएनएम को प्रशिक्षण कर मोबाइल संचालन में निपुण कर दिया जाए ताकि प्रशिक्षित एएनएम, आशाओं को भी प्रशिक्षित कर सकें। नगरौर में टीकाकरण सत्र के निरीक्षण के दौरान ग्राम की महिलाओं ने डीएम से मुलाकात कर उन्हें रास्ते व मानक से कम खाद्यान्न वितरण की समस्या के बारे में अवगत कराया।
 इस सम्बन्ध में डीएम ने कहा कि एसडीएम, बीडीओ व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों की टीम को ग्राम में भेजकर समस्या का समाधान कराया जायेगा। 
इसके पश्चात डीएम ने ग्राम पंचायत गोविन्दापुर के मजरा सगराबाद में संचालित टीकाकरण सत्र का जायज़ा लिया।
यहां पर एएनएम सरस्वती मिश्रा द्वारा बताया कि ड्यू लिस्ट के अनुसार 12 के सापेक्ष 07 का टीकाकरण किया गया है। टीकाकरण सत्र के निरीक्षण के दौरान डीएम ने गर्भवती महिला ज्ञानवती का अपने समक्ष ब्लड प्रेशर चेक कराया तथा कुछ सावधानियां बरतने की बाबत हिदायत देते हुए आयरन की गोलियों का सेवन तथा समयबद्वता के साथ टीकाकरण कराने का सुझाव दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने