जौनपुर। आर्थिक रुप से कमज़ोर छात्राओं की पढ़ाई में मदद करती वूमेन वेलफेयर एसोसिएशन
   
जौनपुर। वूमेन वेलफेयर एसोसिएशन जौनपुर महिलाओं की समाज सेवी संस्था है। जो समाज में विभिन्न सामाजिक कार्यो के साथ आर्थिक रूप से निर्धन छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का जिम्मा भी उठाती है। और गरीब बेटियों के विवाह में भी सहयोग करती है।
   
नगर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में फाइनल ईयर एम. ए. की एक छात्रा और बी.एड. की एक छात्रा की फीस रुपये तीस हजार दी गई। साथ ही पिछले सत्र में बावन हज़ार भी दी गई। इस तरह कुल बैयासी हजार रुपये फीस प्रदान किया गया। इस अवसर पर वूमेन वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा कविता वर्मा ने बताया की संस्था विगत 15 वर्षों से नगर पालिका बालिका विद्यालय में 10 स्टूडेंट्स की पूरे वर्ष की फीस देती रही है और जो बच्चे उच्च शिक्षा के लिए भी प्रयास करती है, उन्हें भी फीस प्रदान की जाती है। इस वर्ष उच्च शिक्षा के लिए एक एम. ए. तथा एक बी.एड. की छात्रा को पूरी फीस देकर सहायता प्रदान की गई।
  
इस अवसर माया टंडन, ज्योति कपूर, ममता उपाध्याय, ममता सिंह, निशा सिंह, अजमत जबी, अंजली कपूर, उर्मिला सिंह, आशा तिवारी, शशि श्रीवास्तव, सुधा श्रीवास्तव, रविंदर कालरा, मंजु वर्मा, शीला सिंह, स्वाति मेहरोत्रा, शर्मिला सिन्हा, गीता गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहीं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने