साइबर ठग यूपी बोर्ड के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को भी नहीं बख्श रहे हैं। पहले बोर्ड परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में नंबर बढ़ाने के बहाने फोन करके ठगी कर रहे थे अब कंपार्टमेंट में अंक बढ़ाने और फेल पास करने का लालच देकर परीक्षार्थियों और अभिभावकों से धन की मांग कर रहे हैं।
कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हुए उतरौला तहसील क्षेत्र के कई विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को फोन कर नंबर बढ़ाने व फेल पास कराने का प्रलोभन देकर पैसे की मांग कर रहे हैं। फोन करने वाले साइबर ठग अपने आप को बोर्ड का कर्मचारी व डाटा एंट्री ऑपरेटर बता रहे हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को साइबर ठगों से सावधान रहने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा की सचिव ओर से जारी सार्वजनिक सूचना में लिखा है कि साइबर ठग परीक्षार्थियों और अभिभावकों को ठगने का खूब प्रयास कर रहे हैं और यूपी बोर्ड की छवि खराब की जा रही है उन्होंने सभी परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों से अनुरोध किया है कि साइबर ठग के इस प्रकार के फोन कॉल का तनिक भी संज्ञान ना लें और प्रलोभन में कदापि न आएं इस प्रकार के फोन कॉल आने पर उसकी सूचना तत्काल अपने जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक को दें।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know