उत्तर प्रदेश में स्कूल सुरक्षा बिल लाने की तैयारी !
- यूनाइटेड फ्रंट ऑफ उत्तर प्रदेश
लखनऊ 13 अगस्त। उत्तर प्रदेश में स्कूल सुरक्षा बिल पर सुझाव देने के लिए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के स्कूल एसोसिएशनों के द्वारा गठित 'यूनाइटेड फ्रंट के बैनर तले आज 'द सेंट्रम होटल में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से आये हुए स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं उत्तर प्रदेश के बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक श्री विजय किरण आनंद एवं डिप्टी डायरेक्टर श्री राजेन्द्र प्रसाद के मध्य एक बैठक सम्पन्न हुई।
इस बैठक में 'स्कूल शिक्षा बिल पर सभी एसोसिएशन पदाधिकारियों के द्वारा अपना-अपना सुझाव दिया गया साथ ही 'स्कूल सुरक्षा बिल के संबंध में बनने वाली समिति में यूनाइटेड फ्रंट ऑफ उत्तर प्रदेश के चार सदस्यों (1) सी.बी.एस.ई. स्कूल मैनेजर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री श्याम पचौरी, (2) एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार (3) पूर्वाचल स्कुल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक एवं (4) सुदिती ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर डा. आनंद मुनि को सर्व सम्मति से शामिल किया गया।
इस अवसर पर बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा महानिदेशक श्री विजय किरण आनंद ने यूनाइटेड फ्रंट ऑफ उत्तर प्रदेश के पूरे प्रदेश के सदस्यों को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा दिये गये सभी सुझावों को 'स्कूल सुरक्षा बिल में सम्मिलित करने का प्रयास किया जायेगा। बैठक की समाप्ति पर यूनाइटेड फ्रंट ऑफ उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारियों ने महानिदेशक श्री विजय किरण आनंद, डिप्टी डायरेक्टर श्री राजेन्द्र प्रसाद एवं सभी जिलों से शामिल होने वाले स्कूल एसोसिएशनों के सदस्यों तथा श्री सर्वेश गोयल जी का आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know