आगरा ! श्री मोती लाल इण्टर कॉलेज सैयां, आगरा में विद्यालय के यशस्वी प्रबन्धक संजय पाठक और सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता राम सनेही यादव ने विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा के साथ आज विधालय में पौधे रोपित किये। प्रबन्धक संजय पाठक ने चम्पा, गुलमोहर, बरगद, पाकड़,करौदा, हर सिंगार और इमली के पौधे लगाए वही अधिशासी अभियंता राम सनेही यादव ने पाँच अशोक के पौधों को रोपित किये। साथ ही प्रबन्धक महोदय व अधिशासी अभियंता महोदय ने पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी भेंट की। विद्यालय परिवार अपने यशस्वी प्रबन्धक व अधिशासी अभियंता का इस पुनीत कार्य के लिए आभार प्रकट करता है। इस दौरान विद्यालय के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर जुग्गी लाल वर्मा, स्काउड प्रभारी सुरेंद्र कुमार दीक्षित,दमोदर प्रसाद उपाध्याय, राकेश शर्मा, जग मोहन शर्मा,कुसुम यादव,हरी किशन शर्मा,गीतांजलि शर्मा,त्रिलोचन,बृज किशोर शर्मा, रामलाल राम, मनोज कुमार चौहान सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।
सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता ने रोपित किये पौधे
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know