जलालपुर अंबेडकर नगर :- मौलाना आज़ाद गर्ल्स इंटर कॉलेज जलालपुर में *आजादी के अमृत* *महोत्सव* के अंतर्गत *मेरी माटी मेरा देश* कार्यक्रम के तहत अमृत कलश की स्थापना की गई। विद्यालय प्रबंधक मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी,प्रधानाचार्या गुलिस्ता अंजुम,डायरेक्टर सैयद मोहम्मद फरहान,वरिष्ठ लिपिक जमशेद इकबाल,एवं विद्यालय की छात्राओं द्वारा लाई गई मिट्टी डालकर *वीर शहीदों के बलिदान को नमन* किया गया। इस अवसर पर *माटी गीत*का गायन हुआ एवं छात्राओं ने हाथ में मिट्टी लेकर पंच शपथ के साथ राष्ट्रहित की भावना का संकल्प लिया।कार्यक्रम में आजादी के अमृत वर्ष में प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर 'मिट्टी को नमन, वीरों का वन्दन' के संदेश के साथ 'मेरी मिट्टी मेरा देश' कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन का कार्यक्रम है। राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत इस पुनीत कार्यक्रम में हर उत्तर प्रदेश वासी को सहभागी बनना चाहिए।उक्त अवसर पर आमिना खातून, तज्यींन आएशा,हसन जहरा,प्रज्ञा उपाध्याय,शेर अब्बास,गौरव कुमार,सानिया सिराज,मौहम्मद अहमद,उषा प्रजापति,फरहीन फातिमा,मोहम्मदी खातून,आबिदा खातून, पैग़ाम फाउंडेशन अध्यक्ष मौहम्मद शाहिद जमाल,विद्यालय सेक्रेटरी मोहम्मद अहमद,मरगूब अहमद,उमैजा मरियम,शशि कला विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
मौलाना आज़ाद गर्ल्स इंटर कॉलेज जलालपुर में "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम के तहत किया गया आयोजन
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know