संवाददाता रणजीत जीनगर
सरूपगंज:- राजकीय प्राथमिक विद्यालय फुटेला में 77 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय गांव कोदरला से स्वर्गीय सुरेश रावल सुपुत्र नरसा रावल( महेश किराना स्टोर, कोदरला) की पुण्य स्मृति में विद्यालय को भेंट स्वरूप एक साउंड सिस्टम, समस्त विद्यार्थियो को एक एक पानी की बोतल तथा मिठाई वितरित की गयी। साथ ही कोकिला राजेश खन्ना अहमदाबाद की तरफ से विद्यालय को बुक शेल्फ, कुर्सी व विद्यार्थियो को जलेबी वितरित की गई । स्वतंत्रता दिवस के अवसर स्थानीय विद्यालय में ध्वजारोहण कर संविधान की उद्देशिका व मूल कर्तव्य का वाचन किया गया । छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति व छात्रों द्वारा पिरामिड बनाया गया जलेबी रेस, गर्ल/बॉयज कब्बड़ी की प्रतियोगिता रखी गई जिसमें लड़कों की टीम विजेता रही शानदार प्रस्तुति के साथ मलार्पण कर भामाशाहो का स्वागत सत्कार किया गया । इस शुभ कार्यक्रम पर स्थानीय पंचायत की सरपंच श्रीमती गुड़िया देवी द्वारा छात्र छात्राओं को मिठाई उपलब्ध करवायी गयी।साथ ही स्वतंत्रता दिवस की महता पर विद्यालय की संस्थाप्रधान निकिता बैरवा द्वारा उदबोधन व कार्यक्रम का संचालन किया गया । मेहमानों में भामाशाह विजय रावल, कुनाल रावल एसएमसी के सदस्य गौरीशंकर, संतु देवी, राधा,बेबी (आगनवाड़ी कार्यकर्ता) बलवंत( वॉलिंटर) एवम स्थानीय गांव के समस्त ग्रामवासी उपस्थित हुए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know