वृन्दावन।सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर में पुरुषोत्तम मास के पावन उपलक्ष्य में ठाकुर श्रीराधा दामोदर लाल जू महाराज के भव्य फूल बंगला में आकर्षक, छवियुक्त, अलंकृत, रमणीय दर्शन हुए।साथ ही 56 भोग निवेदित किए गए।
मन्दिर के सेवायत अंगसेवी आचार्य दामोदर चंद्र गोस्वामी महाराज के द्वारा ठाकुर श्रीराधा दामोदर महाराज को विशेष पुष्प की कलियों से बने वस्त्र,आभूषण व विशेष चंदन श्रृंगार धारण कराकर उनकी विशेष आरती की गई।
तत्पश्चात मन्दिर के प्रमुख सेवायत आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी (बड़े गुसाईं महाराज) के पावन सानिध्य में सुमधुर भजन संध्या एवं हरीनाम संकीर्तन द्वारा ठाकुरजी को रिझाने का आत्मीय प्रयास किया गया।
अंगसेवी आचार्य दामोदर चंद्र गोस्वामी महाराज ने बताया कि इस्कॉन के संस्थापकाचार्य ए.सी. भक्तिवेदान्त स्वामी श्रील प्रभुपाद का अमेरिका जाने से पूर्व का समय यही श्रीराधा दामोदर मन्दिर में व्यतीत हुआ।प्रभुपाद को रूप गोस्वामी महाराज के दर्शन प्राप्त हुऐ थे।जिसके उपरांत ही उन्होंने आगे चल कर सारे विश्व में प्रभुभक्ति का प्रचार-प्रसार किया।
मन्दिर के प्रमुख सेवायत आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी (बड़े गुसाईं महाराज) ने कहा कि राधादामोदर मन्दिर गौडीय वैष्णव की आचार्य पीठ है। सभी भक्त ठाकुरजी के दर्शन कर मंदिर की चार परिक्रमाएं करते हैं।क्योंकि ठाकुर श्रीराधा दामोदर की चार परिक्रमा करने मात्र से गिरिराज गोवर्धन की सप्त कोसी परिक्रमा करने का फल प्राप्त होता है।
इससे पूर्व संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा (भोजन प्रसादी) का कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर ब्रज साहित्य सेवा मंडल के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know