बोल बम के नारों से गूँज उठा नंदवल बाबा बगिया मठ
बहराईच। बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नंदवल के बाबा बगिया मठ पर कांवर यात्री जल भरकर बाराबंकी अंतर्गत लोधेश्वर महादेवा पर जल चढ़ाया जायेगा।
पावन पर्व भोलेनाथ शंकर का सावन महीना चल रहा है, और इस बार सावन 59 दिनों का है कई महान विद्वानो का कहना है कि ऐसा संयोग 12-13 वर्षो में एक बार बनता है। भक्तगण भी खुश है कि इस बार भोलेनाथ को दो माह तक चल चढ़ाने क मौका मिला है। बौंडी क्षेत्र के हज़ारो की संख्या में शिव भक्त विगत कई वर्षों से सावन के महीने में गांव से जाकर नंदवल ग्राम सभा स्थित बाबा बगिया से जल भरकर लोधेश्वर महादेवा व अन्य शिव स्थलों पर चढ़ाते है। कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कावड़ियों को हरी झंडी दिखाकर बोल बम के नारों के साथ कबाड़ियों का जत्था रवाना किया। लोकप्रिय सीताराम पांडेय व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह (मुन्ना) ने कावड़ियों के लिए रास्ता साफ करवाया। वही विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने कांवरियों का पूर्व की भांति आज भी आदर सत्कार करते हुए स्वागत किया। कांवरियों ने भी जन प्रतिनिधियों की सेवा भाव को देखते हुए भगवान भोलेनाथ से मंगल कामना करते हुए भोलेनाथ का जयकारा लगाया। कांवरियों ने बाबा बगिया मठ से जल संकल्प कराकर लोधेश्वर महादेवा को रवाना हुए। बोल बम की गूंज के साथ ककरीले पथरीले रास्तों पर चलकर बाबा भोलेनाथ के जयकारों के साथ कावड़ियों ने यात्रा तय कर भोलेनाथ को जलाभिषेक किया। बोल बम की गूंज दूर-दूर तक काफी देर तक सुनाई देती रही।
महसी क्षेत्राधिकारी जेपी त्रिपाठी मय फोर्स कावड़ियों के साथ कदम से कदम मिलाकर कावड़ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ाने का काम किया । क्षेत्राधिकारी महसी जेपी त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह, बौंडी थाना प्रभारी गडनाथ प्रसाद,फखरपुर थाना प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा, उप निरीक्षक नरसिंह,उप निरीक्षक विपिन सिंह मय फोर्स पुलिस टीम ने सुरक्षा व्यवस्था पर अपनी पैनी नजर रखते हुए चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे। और सम्पूर्ण शांति व्यवस्था के साथ सभी कांवरिया जल भरकर लोधेश्वर महादेवा के लिए रवाना हो गये। कांवरियों को रास्ते में किसी प्रकार की खाने पीने की परेशानी ना हो इस लिए ग्राम भदवानी प्रधान प्रतिनिधि मैनकुमार सिंह की ओर से जल - पान सभी भक्तगणो को खिलाया पिलाया गया।
रोमी मल्होत्रा,योगेश गुप्ता,सुनील वर्मा व कई ग्राम सभा के प्रधान ,प्रतिनिधि आदि मौजूद रहें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know