आपरेशन मुस्कान के अंतर्गत थाना शाहनगर पुलिस द्वारा अपहृत बालक को सकुशल किया गया दस्तयाब
अपहृत बालक को वापस पाकर परिजनो के चेहरो पर लौटी मुस्कान, पुलिस टीम को दिया धन्यवाद
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश स्तर पर चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साईं कृष्णा एस. थोटा द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपहृत बालक/बालिकाओं की अधिक से अधिक दस्तयाबी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिले के प्रत्येक थाने में थाना प्रभारियों के नेतृत्व में थाना स्तर पर पुलिस टीमों का गठन किया गया है । इसी तारतम्य में थाना शाहनगर में दिनांक 23.08.2023 को फरियादी गुटिया कोरी पिता स्वर्गीय श्री पुसौवा कोरी उम्र 70 साल निवासी बिसानी द्वारा रिपोर्ट की गई कि मेरा नाती बृजेश कोरी उम्र 12 साल 7 माह का दिनांक 23.8.2023 को दोपहर करीब 2.30 बजे गांव के ही हायर सेकंडरी स्कूल बिसानी से कहीं चला गया । मुझे शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे नाती को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना शाहनगर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 176/23 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया । थाना प्रभारी शाहनगर उनि घनश्याम प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लगातार अपहृत बालक की तलाश की गई एवं घटना की गंभीरता को देखते हुये घटना के हालातों से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । वरिष्ठ अधिकारियो के उचित दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी शाहनगर द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जिसके फलस्वरूप दिनांक 26.08.2023 मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मामले के अपहृत बालक दस्तयाव किया जाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया । अपहृत बालक को अपने पास वापस पाकर परिजनों द्वारा मुस्कान के साथ पुलिस टीम को दिया गया धन्यवाद ।
उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहनगर घनश्याम प्रसाद मिश्रा ,उपनिरीक्षक मेघा मिश्रा , उप निरीक्षक संतोष सिंह मसराम,सहायक उपनिरीक्षक राघवेंद्र प्रधान,प्रधान आरक्षक ईदुल बख्श,प्रधान आरक्षक हेमंत रावत,प्रधान आरक्षक राजकुमार शुक्ला,आरक्षक नितेश असाठी,आरक्षक बृजेंद्र सिंह पायक की सराहनीय भूमिका रही ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know