मथुरा। वृंदावन बांके बिहारी मंदिर के समीप तो तो दुशायत मोहल्ले में पुरानी जर्जर इमारत दहाने से हुई पांच लोगों की दर्दनाक मौत के बाद जागे नगर निगम प्रशासन ने बांके बिहारी मंदिर के इर्द-गिर्द पुरानी जर्जर इमारतों को चिन्हित कर उनका ध्वस्ती कारण करना शुरू कर दिया है आने वाले जन्माष्टमी व राधा अष्टमी भीड़ के दबाव को मध्य नजर रखते हुए प्रशासन द्वारा रात में भी दोस्ती कारण की कार्रवाई की जा रही है जंगल कट्टी क्षेत्र में भी कार्यवाही की गई और अहीर पाड़ा और भी अन्य गलियों में चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है नगर अपर आयुक्त क्रांति शेखर जी ने बताया के करीब 15 लोगों को नोटिस दे दिया गया है या तो स्वत है ही अपने आप इमारत को ध्वस्त कर लें नहीं तो नगर निगम प्रशासन द्वारा ध्वस्त कर दिया जाएगा
मथुरा: हाल के हादसे के बाद जगा नगर निगम जर्जर इमारत का कर रहा है ,ध्वस्तीकरण
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know