संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही:- राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ,नई दिल्ली के निर्देशों की पालना में जिला मुख्यालय पर स्थिति राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,सिरोही के प्रांगण में साईबर अपराध के विषय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,बाल अधिकारिता विभाग , शिक्षा विभाग,पुलिस विभाग के सयुक्त तत्वाधान में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मॉ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर प्रारम्भ किया गया। शिविर में विद्यालय की बालिकाओं को संबोधित करते हुए जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री राजेन्द्र कुमा पुरोहित ने गुरूजनों का सम्मान करने एवं सोशल मिडियॉ से आवश्यक दूरी बनाये रखने हेतु प्रेरित किया। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सुश्री रतनबाफना ने मोबाईल के माध्यम से ऑनलाईन पढाई के साथ-साथ सोशल मिडियॉ को उपयोग भी प्रचलन में अधिक आने से अपराध कारित हो रहे हैं सोशल मिडियॉ प्रयोग में लेते समय सजग रहने हेतु निवेदन किया। साईबर थानाधिकारी ,सिरोही श्री हरचन्द देवासी ने बालिकाओं साईबर अपराध की परिभाषा से अवगत करवाते हुए सोशल मिडिया के उपयोग एवं दुरूपयोग पर विशेष ध्यान आकर्षित कर कोई भी पासर्वड नाम,जन्म तिथि, पहचान पत्र के अंक,फोन नम्बर और अन्य व्यक्तिगत सूचना नहीं रखने हेतु कहॉ। यदि किसी व्यक्ति के साथ साईबर अपराध घटित हो जाता है तो घबराऐ नहीं आप तुरन्त अपराध की सूचना समस्त जानकारी सहित साईबर हेल्प लाईन 1930 अथवा नजदीकी साईबर पुलिस थाना से सम्पर्क करे। जिला श्रम कल्याण अधिकारी श्री गजराजसिंह ने अपनी निजी सूचना को साझा नहीं करने एवं मास्क आधार कार्ड उपयोग की जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री रामदेवजी सादू ने साईबर अपराध की समस्याओं को नहीं छुपाने एवं घटित हूए अपराध की जानकारी तुरन्त साझा करने एवं जीवन में निरन्त शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के माध्यम से प्रतिभावान छात्राओं एवं शिक्षकों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। शिविर में मंच संचालन विद्यालय के अध्यापक श्री गोपाल सिंह राव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री राजेन्द्र कोठारी द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञाप्ति किया। कार्यक्रम में सदस्य बाल कल्याण समिति श्रीमती शशीकलाजी मरडीया ,संरक्षण अधिकारी कन्हैया लाल के साथ विद्यालय परिवार के शिक्षकगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know