भू-राजस्व सम्बन्धी वादों के निस्तारण में बहराइच को प्रदेश में मिली चौथी रैंक, 





डीएम के सतत पर्यवेक्षण से रैंक में हुआ सुधार



बहराइच ( ब्यूरो रिपोर्ट ) । भू-राजस्व वादों के निस्तारण, जन समस्याओं के त्वरित, गुणवत्तापरक एवं समयबद्धता निस्तारण हेतु जिलाधिकारी मोनिका रानी के प्रयासों के परिणाम स्वरूप भू-राजस्व सम्बन्धी वादों के निस्तारण में शासन द्वारा जारी की गई रैंकिंग में आकांक्षात्मक जनपद बहराइच को प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है।
 राजस्व न्यायालय कम्प्यूटरिकृत प्रणाली के पोर्टल पर माह जुलाई 2023 की रिपोर्ट की समीक्षा में जनपद बहराइच द्वारा 5662 वाद निस्तारित कर 3800 मानक अंक प्राप्त होने पर जिले को प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। उल्लेखनीय है कि समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आई.जी.आर.एस.) अन्तर्गत माह जून 2023 में जिले को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था।
उल्लेखनीय है कि जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए डीएम मोनिका रानी द्वारा अभिनव पहल करते हुए अत्याधुनिक संचार तकनीक का उपयोग कर ग्राम स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ज़ूम मीटिंग कर उन्हें समयबद्धता के साथ जनसमस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये गये हैं। 
इसके अलावा राजस्व वादों के निस्तारण हेतु डीएम द्वारा सभी पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिया गये हैं कि 05 वर्ष से अधिक अवधि के अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। 
भू-राजस्व वादों के निस्तारण में प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त करने पर डीएम ने समस्त पीठासीन अधिकारियों की सराहना करते हुए आहवान किया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने के लक्ष्य के साथ अधिक से अधिक संख्या में भू-राजस्व वादों का निस्तारण सुनिश्चित करें जिससे कि भू-राजस्व सम्बन्धी वादों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु शासन की शीर्ष प्राथमिकता के अनुपालन के साथ-साथ आमजन को भी राहत मिल सके।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने