मिर्जापुर। रामपुर गंगा घाट पर पक्का पुल का निर्माण शीघ्र किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है। इसकी लागत लगभग 450 करोड़ रूपये होगी। संभावना है कि अक्टूबर माह से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से इस पुल की स्वीकृति मिली है। इस स्वीकृति के लिए केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के प्रति जताया आभार व्यक्त किया है। शनिवार को जारी एक बयान में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जनपदवासियों को जल्द ही छानबे ब्लांक के रामपुर गंगा घाट पर एक और पक्का पुल की सौगात मिलने जा रही है। उन्होंने आशा व्यक्त किया है कि आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण कर अक्टूबर-नवंबर में पुल का शिलान्यास व निर्माण कार्य भी प्रारंम्भ हो जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को लिखें अपने पत्र में बताया कि क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान बार-बार स्थानीय जनमानस ने यह अवगत कराया कि जनपद मिर्जापुर के विकास खंड छानबे, हलिया, लालगंज, पटेहरा एवं राजगढ़ से जनपद भदोही तक वाया गैपुरा व रामपुर तक के पक्के मार्ग से रामपुर घाट पर बने पीपा पुल का उपयोग होगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know