राजकुमार गुप्ता 
वृन्दावन।नगर के प्राचीन सप्त देवालयों में से एक ठाकुर श्रीगोकुलानंद मन्दिर में पुरुषोत्तम मास के उपलक्ष्य में
सप्त दिवसीय श्रीपुरुषोत्तम मनोरथ महोत्सव के अंतर्गत श्रीपुरुषोत्तम सती आराधन श्रृंखला का आयोजन अत्यंत श्रद्धा व धूमधाम के साथ किया जा रहा है।जो कि 16 अगस्त पर्यंत चलेगा।इस महोत्सव के अंतर्गत ठाकुर श्रीविजय गोविन्द लाल महाराज के उत्सव से सम्बन्धित विशेष झांकी के झांकी व श्रृंगार दर्शन, भोग एवं समाज गायन आदि के कार्यक्रम विश्वविख्यात ठाकुर श्रीराधारमण मन्दिर के सेवायत वैष्णवाचार्य श्रीवत्स गोस्वामी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित किए जा रहे हैं।अभी तक नंदोत्सव, राई राजा उत्सव व महारास के विशेष उत्सव सम्पन्न हो चुके हैं।
प्रख्यात अध्यात्म गुरु वैष्णवाचार्य श्रीवत्स गोस्वामी महाराज ने कहा कि महारास श्रीमद्भागवत महापुराण का प्रमुख आख्यान है।जिसमें भगवान श्रीकृष्ण ने असंख्य ब्रजगोपियों के मनोरथ को पूर्ण करने व कामदेव के अभिमान को नष्ट करने के लिए महारास की दिव्य लीला की थी।जिसका दर्शन करने के लिए अनेकों तमाम देवी-देवता आकाश पर छाए रहे थे।
इस अवसर पर श्रीमती संध्या गोस्वामी, सुवर्ण गोस्वामी,अभिनव गोस्वामी, आस्था गोस्वामी,जुगल किशोर शर्मा, भरत शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, जगन्नाथ पोद्दार, डॉ. राधाकांत शर्मा, योगेश अग्रवाल, उदयन शर्मा, नीरजा शर्मा, सुरेशचंद्र अग्रवाल आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने