मथुरा। सावन माह में भगवान महाकाल की शोभा यात्रा कृष्ण विहार हनुमान बगीची से कृष्णा विहार, आनंदपुरी, मंशापुरी , प्रोफेसर कॉलोनी ,अग्रसेन नगर, द्वारिकापुरी होते हुए भूतेश्वर महादेव मंदिर पर यात्रा का हुआ समापन ! शोभा यात्रा में युवा और महिलाएं डीजे पर नृत्य करते हुए चल रहे थे उनका उत्साह वर्धन करते हुए लोग जगह-जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत करते हुए भगवान महाकाल की आरती कर रहे थे ! यात्रा के संयोजक हिर्देश वार्ष्णेय ने कहा भगवान खाटू वाले श्याम जी की पालकी हाथरस से आयी है ! यात्रा के सह संयोजक दीपक वार्ष्णेय ने कहा यह पालकी पिछले 3 साल से मथुरा में लाने का प्रयास किया गया लेकिन आज सावन माह के इस पर्व पर भगवान महाकाल की पालकी का आगमन हुआ है जो कि आज शोभा यात्रा में आकर्षण का केंद्र रही है है यह मथुरा के लिए बड़े ही गौरव की बात है ! वार्ड नंबर 47 की पार्षद रेनू चौधरी ने कहा कि हम लोग सब सनातनी हैं और इस कारण आज इस यात्रा में शामिल होकर महिलाओं ने सम्मिलित होकर पुण्य लाभ लिया है ! बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक व समाजसेवी विनोद दीक्षित ने कहा हमारी कॉलोनी के वासी शुरू से धार्मिक प्रवृत्ति के हैं इस कारण यहां पर इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहते हैं जिससे आपसी भाईचारा बना रहता है और ऐसे आयोजन हमेशा आगे भी होते रहेंगे ! वार्ड नंबर 45 के पूर्व पार्षद तिलक वीर चौधरी ने कहा ऐसे धार्मिक समय-समय पर होते रहने चाहिए इससे समाज मजबूत होता है एक दूसरे के प्रति लोगों में आपसी भाईचारे की भावना बढ़ती है उन्होंने आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया ! शोभायात्रा में शुभम महंत गिरी, सौदान सिंह कुंतल ,प्रीति गुप्ता, साक्षी वार्ष्णेय,राजू पटेल, मानवेंद्र सिंह, जीतू उपाध्याय नीलू वार्ष्णेय ,वंदना सक्सेना, विकास खत्री,नवनीत सिंह, माधव अग्रवाल, गुड्डू पंडित, संतोष राजपूत, बंदना उपाध्याय, नीतू तरकर, दिव्या साहनी, सुनैना गुप्ता, मीनू गुप्ता,सीमा पांडे, राजवती ,ज्ञानमती, पूजा, भावना शर्मा, विमला मुख्य रूप से रही शामिल !
मथुरा :शोभायात्रा में हाथरस से आयी प्रभु महाकाल की पालकी रही आकर्षण का केंद्र दीपक वार्ष्णेय
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know