जौनपुर। ट्रेन पहुंचा दूसरे प्लेटफार्म पर, यात्रियों में मची भगदड़
जौनपुर। जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन जिले का सबसे बड़ा जंक्शन माना जाता है, जहां हमेशा यात्रियों की भीड़ रहती है, ऐसे में उक्त स्टेशन पर लापरवाही की जाती है तो बड़ा हादसा होने से कोई रोक नहीं पाएगा।
ऐसा ही कुछ देखने को मिला तब मिला जब 15232 गोंदिया से बरौनी को जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ी जो वाराणसी से जौनपुर जंक्शन पर शुक्रवार की रात 8ः45 मिनट पर अपने निश्चित समय पर पहुंचती है, परंतु रात्रि 11ः40 मिनट पर प्लेटफार्म नंबर 5 के बजाय प्लेटफार्म नंबर 2 पर आ गई। जबकि ये 5 नंबर प्लेटफार्म की गाड़ी है। उस समय प्लेटफार्म नंबर 5 पर कोई अन्य गाड़ी खड़ी थी, अचानक 2 नंबर प्लेटफार्म पर गोंदिया को लिया गया। उस समय 5 नंबर प्लेट फार्म के यात्रियों को जब प्लेटफार्म नंबर 2 पर गोंदिया बरौनी के आने की खबर मिली तो, वहां अफरा तफरी मच गई, लोग उधर दौड़ने लगे। कोई रेलवे ट्रैक उतर कर पार कर रहा था, तो कोई ओवर ब्रिज से, जब यात्री उक्त ट्रेन में बैठने आए तो जीआरपी पुलिस यात्रियों को ट्रेन में बैठने से मना करने लगी। बाद में गोंदिया को पीछे कर पुन प्लेट फार्म नंबर 5 पर लिया गया, रात्रि 12ः22 बजे आगे गाजीपुर, बरौनी के लिए रवाना किया गया। उक्त लापरवाही से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। पहले से ऐलान नही किया गया, अन्यथा यात्रियों में भगदड़ नही मचती।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know