बलरामपुर//क्रांतिकारी विचार मंच द्वारा श्री अवध पैलेस बलरामपुर में नवनिर्वाचित नगरपालिका परिषद अध्यक्ष बलरामपुर डाक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर भारत माता व भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
आयोजन की अध्यक्षता श्री राम जन्मभूमि मुकदमे के विजयी पक्षकार बाबू राजेंद्र सिंह जी ने किया, स्वागत उद्बोधन संगठन के संयोजक इंदु भूषण जयसवाल जी ने किया। संगठन के संरक्षक श्री हरिबंश सिंह जी ने कुछ महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किये।
अभिनंदन समारोह में बोलते हुए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से विजय प्राप्त हुई है तथा आप सभी के आशीर्वाद से समस्त जनता की आकांक्षाओं पर सही उतरने का प्रयास होगा, शपथ लिये अभी लगभग सत्तर दिन हुआ है लेकिन हमारा संकल्प है कि मात्र सौ दिनों में नगर पालिका परिषद क्षेत्र में सभी को विशेष सुधार नज़र आने लगेगा ।
क्रांतिकारी विचार मंच के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता जय प्रकाश सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष महोदय धीरेंद्र प्रताप सिंह के लिए राजनीतिक सेवा एक नया दायित्व है, इन्होंने परिवर्तन प्रारंभ करने के लिए सौ दिनों का समय घोषित किया है लेकिन हम लोग इनके कार्यों का विश्लेषण एक वर्ष व्यतीत होने के बाद करेंगे।
कार्यक्रम का सफल संचालन समिति के महामंत्री डॉ तुलसीश दुबे ने किया ।
इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष कमलेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष अम्बरीश शुक्ला, प्रोफेसर ए के सिंह, राम नरेश त्रिपाठी, अविनाश मिश्रा, कृपा नाथ दुबे, विहिप जिलाध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव , नरेंद्र श्रीवास्तव , श्रीमती रिंकी तिवारी, रवि तिवारी, मनोज रस्तोगी, एडवोकेट जय प्रकाश सिंह, राधेश्याम गुप्ता आचार्य जी , गौरीश दुबे, एडवोकेट हेरम्भ तिवारी, एडवोकेट राजीव सोनी, मनोज आर्य, भानु प्रकाश तिवारी, अक्षय शुक्ला, धर्मेंद्र सैनी, जय प्रकाश श्रीवास्तव , शुभेन्द्र मिश्रा, अमितेश त्रिपाठी, शिवम् मिश्रा, गौरी कश्यप , जितेंद्र त्रिपाठी, शनि शुक्ला, प्रिंस तिवारी, रामांश दुबे आदि उपस्थित रहे।
उमेश चंद्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know