औरैया // दिबियापुर नहर पुल के किनारे से आए एक बड़े ट्रक के नहर पुल पर फंसने के कारण राहगीर लगभग डेढ़ घंटे तक जाम से जूझते रहे हालांकि पुलिस प्रशासन ने ट्रक को नहर किनारे कंचौसी के रास्ते से आगे भेज दिया इसके बाद जाम में फंसे वाहनों को निकलवाया गया गुरुवार की सुबह तकरीबन आठ बजे नहर किनारे अछल्दा मार्ग से एक ट्रक नहर पुल तक पहुंच गया यहां पर आकर वह तिर्वा की ओर मुड़ने लगा काफी देर तक प्रयास के बावजूद ट्रक मुड़ नहीं पाया और रास्ते से गुजर रहे वाहन आकर फंसते चले गए,सुबह साढ़े नौ बजे तक लोग जाम में फंसे रहे। इस दौरान कई राहगीर गर्मी में परेशान नजर आए इस बीच पहुंचे पुलिस कर्मियों ने किसी प्रकार से ट्रक को नहर किनारे स्थित कंचौसी के रास्ते से होकर रवाना किया तब जाकर रास्ता खुल सका वाहनों की आवाजाही शुरू होने के बाद भी वाहन सवार जाम से जूझते रहे, यहां बता दें कि नहर पुल के दोनों ओर हाइट गेज लगने के कारण यहां अक्सर जाम लग जाता है इस बीच बाहर से आने वाले बड़े वाहन जाम को और अधिक विकराल बना देते हैं थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि पुलिस भेज कर जाम खुलवाया गया था भारी वाहनों को पुल पर जाने से रोका जा रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know