यूपी के प्रवासी विधायक श्री पलटू राम जी ने गिनाई पन्ना विधानसभा की खूबियां।
पन्ना / प्रदेश की योजना के अनुसार उत्तर प्रदेश की बलरामपुर विधानसभा से आए विधायक श्री पलटू राम खटीक जी ने अपने सप्त दिवसीय प्रवास के दौरान पन्ना विधानसभा में भ्रमण के दौरान अपने अनुभव को साझा किया श्री खटीक ने कहा कि यहां के कार्यकर्ता का निश्छल प्रेम निस्वार्थ भावना को देखकर मैं अभिभूत हूं ।मुझे अपने 7 दिनों में ऐसा कहीं भी नहीं लगा कि मैं बाहर से आया हूं, विधानसभा में के विषय में चर्चा के दौरान श्री खटीक ने कहा की ही निश्चित यहां के मंत्री ने विकास की गंगा बहाई है । पन्ना विधानसभा में विकास पुरुष कहे जाने वाले श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह जी ने पन्ना में हर छोटे व बड़े काम किए है उन्होंने कहा कि यहां के विधायक का हर घर में संपर्क है और इसी संपर्क के कारण आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव में विजय श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह जी की होगी ।
पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से बलरामपुर से विधायक श्री पलटू राम खटीक, प्रदेश सरकार के मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह जी ,श्री जय प्रकाश चतुर्वेदी जी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ,श्री आशीष तिवारी प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री दुर्गेश शिवहरे श्री राजकुमार वर्मा श्री दिलीप शिवहरे दीपेश व्यास उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know