संवाददाता रणजीत जीनगर

कुंभलगढ़- राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ कुंभलगढ़ के  स्काउट्स ने परशुराम महादेव मेले में किया सेवा कार्य ।

श्री परशुराम महादेव सेवा मंडल ट्रस्ट उदावड, केलवाड़ा जिला- राजसमंद के तत्वावधान में 18वां विशाल मेला फुटादेवल (उदावड)कुंभलगढ़ में आयोजित हुआ।
 मेला मजिस्ट्रेट एवं उपखंड अधिकारी जयपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में  मेवाड़ के अमरनाथ माने जाने वाले परशुराम महादेव मंदिर पर आयोजित हुआ ।
स्थानीय संघ -कुंभलगढ़ के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र  शिक्षा कुंभलगढ़ के प्रमिल कुमार ,आरपी पृथ्वी सिंह झाला , ललित श्रीमाली , सचिव मुरलीधर नागौरी एवं सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट ) राकेश टॉक के नेतृत्व में स्थानीय संघ-कुम्भलगढ के महाराणा कुंभा केलवाड़ा, मॉडल विद्यालय केलवाड़ा, कुंचौली ,कड़िया, वरदडा ,आंतरी विद्यालय के 50 स्काउट्स एवं 10 स्काउटर  मुरलीधर नागौरी ,राकेश टॉक ,विक्रम सिंह शेखावत, शेर सिंह सैनी ,मक्खनलाल कुमावत, बालू सिंह, खेम चन्द्र शर्मा,प्रेमराज मीणा, मुकेश असावा, दल्ला राम भील के नेतृत्व में  1100 घंटे की सेवाएं मेले में दी। स्काउट्स ने मेले में भोजन प्रसादी  वितरण,स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, यातायात विभाग तथा ट्रस्ट द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय भजन संध्या में सम्मान सामग्री एवं सम्मान प्रतीक वितरण, भीड़ नियंत्रण, बैठक व्यवस्था एवं दर्शनार्थियों की लाइनों को व्यवस्थित करने में अपनी अहम सेवाएं प्रदान की।
श्री परशुराम महादेव सेवा मंडल ट्रस्ट द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विशाल भजन संध्या एवं मेले में स्काउट्स की सेवाओं से प्रभावित होकर ट्रस्ट के अध्यक्ष गणेश सिंह परमार पूर्व विधायक विधानसभा कुंभलगढ़ ने स्काउट्स टीम के सभी सदस्यों को परशुराम महादेव की तस्वीर ,प्रशस्ति पत्र व महादेव का उपरना ओढ़ाकर सम्मानित किया ।
मेला मजिस्ट्रेट जयपाल सिंह राठौड़, युवा नेता योगेंद्र सिंह परमार, हेरिटेज सोसायटी के सचिव कुबेर सिंह सोलंकी ,राष्ट्रीय शिक्षक संघ के सभा अध्यक्ष रोशन लाल टांक , मेला व्यवस्थापक वरदी सिंह खरवड, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष तरुण शर्मा ने  स्काउट्स द्वारा की गई निःस्वार्थ सेवाओं की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए  टीम के सदस्यों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने