हरदोई। सवायजपुर में दो आवारा गौवंशों ने तहसील की चौथी मंजिल पर चढ़कर प्रशासन को जमकर छकाया। 15अगस्त के दिन चढ़े गौवंशों को 42घंटे बाद उतारा जा सका है। जिनको तहसील प्रशासन ने हाइड्रा मशीन की मदद से नीचे उतरवाया है।
बताया गया कि सवायजपुर तहसील में बने आवास की चौथी मंजिल पर 15 अगस्त की शाम को दो गौवंश चढ़ गए। जिनके चढ़ने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जिनको कर्मचारियों ने नीचे उतारने का प्रयास किया लेकिन असफल हो गए। बुधवार को दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। जिसके बाद प्रशासन ने गौवंशों के खाने-पीने का इंतजाम वही छत पर कर दिया। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आज चीनी मिल से हाइड्रा मशीन मंगाई गई। जिसमें बांधकर एक गौवंश को नीचे उतारा गया, जबकि दूसरा किसी तरह जीने से नीचे उतर आया। वैसे तो किसान व राहगीर आए दिन आवारा गौवंशों से परेशान होने की शिकायत जिला प्रशासन से करते रहते हैं, वाबजूद इसके अधिकारियों की कान पर जूं नहीं रेंगता है। जब आवारा गौवंश तहसील की चार मंजिला छत पर पहुंच गए, तब प्रशासन को समझ आया कि किसान किस तरह इनसे निपटते है। फिलहाल आवारा गौवंशों ने पुलिस और प्रशासन को जमकर छकाया, जोकि इलाके में चर्चा का विषय बना है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know