_विजेताओं को पुरस्कृत किया गया_
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही:- राजीव गांधी शायरी ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह अरविंद पैवेलियन सिरोही में संपन्न हुआ समापन कार्यक्रम के अतिथि सभापति महेंद्र कुमार मेवाड़ा, उप सभापति जितेंद्र सिंघी, सीडीईओ श्रीमती गंगा कलावंत , नगर परिषद आयुक्त सुशील पुरोहित रहे । सभापति महेंद्र कुमार मेवाड़ा ने अपने उद्बोधन में खेलों की महत्ता बताकर नियमित रूप से खेलने की नसीहत दी। अतिथियों ने विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये ।शहरी संकुल शिक्षा अधिकारी भगवत सिंह देवड़ा एवं शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह राव ने बताया कि छह दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में निर्णायक के निर्णय अनुसार बास्केटबॉल पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मनोज सवन्सा, महिला वर्ग में हितल कुमारी, क्रिकेट पुरुष वर्ग में यशपाल सिंह एवं वसीम खान तथा महिला वर्ग में पूजा सिंह भायल एवं वैशाली सिंह राजपुरोहित, खो खो महिला वर्ग में मिताली प्रजापत ,कबड्डी पुरुष वर्ग में नरेश कुमार ,वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में नीमाराम एवं दिनेश कुमार फुटबॉल पुरुष वर्ग में राजेंद्र कुमार माली और कुशल खत्री अव्वल रहे। एथलेटिक्स के दोनों क्लस्टर में 100 मीटर में हरीश कुमार प्रथम, 200 मीटर में भावेश प्रजापत प्रथम ,पुष्पेंद्र द्वितीय, 400 मीटर में प्रिंस कुमार प्रथम ,गणेश राम द्वितीय, हनुमान शर्मा तृतीय, 100 मीटर में अमराराम प्रथम ,मुकसूद अहमद द्वितीय, 200 मीटर में महेश कुमार प्रथम ,नितेश कुमार द्वितीय, 400 मीटर में अंकित कुमार प्रथम और लक्ष्मण कुमार द्वितीय स्थान पर रखें। एथलेटिक्स महिला वर्ग में 200 मीटर में नमिता कुंवर 400 मीटर में हेमा माली और 400 मीटर में स्नेहा राव प्रथम स्थान पर रहे। समारोह में वरिष्ठ पार्षद ईश्वर सिंह डाबी,भरत धवल, तेजाराम, प्रकाश कुमार मेघवाल, उप प्रधानाचार्य रामकेश मीणा, शैलेंद्र सिंह ,क्लस्टर प्रभारी ललित बाबू, रामावतार ,वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक खेल प्रभारी अमृत लाल माली, क्रिकेट कोच राजेंद्र सिंह देवड़ा ,शारीरिक शिक्षक नगा राम, वीरेंद्र सिंह चंपावत ,नगर परिषद से अशोक कुमार, चंद्रभान ,महिला क्लस्टर प्रभारी अनीता चव्हाण, पदमा सुमन, मीना सोलंकी ,अहमद अली कुरेशी सहित अनेक शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं प्रतियोगी खिलाड़ी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का मंच संचालन दिलीप कुमार शर्मा ,गोपाल सिंह राव एवं श्रीमती प्रतिभा आर्य ने किया ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know